MOM Trailer #2 Launch : प्यार और दुश्मनी में सब जायज होता है और तब भी जब आप मां होती हैं

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने शुक्रवार को अपनी 300वीं फिल्म 'मॉम' का दूसरा ट्रेलर जारी किया।
श्रीदेवी अपनी पिछली फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में भी मां की भूमिका में नजर आई थीं और अब दूसरी बार वह मां के किरदार में पर्दे पर अवतरित हो रही हैं। लेकिन इस बार उनके द्वारा निभाई जा रही मां का किरदार बिल्कुल अलग होगा। मॉम का निर्देशन रवि उदयवर कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण श्रीदेवी के पति और निर्माता बोनी कपूर कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अक्षय खन्ना भी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे। मॉम 14 जुलाई को रिलीज हो रही है।
Share this article