कोरोना वायरस : बेटी की पढ़ाई का न हो नुकसान, महिला ने उठाया ये कदम, हुआ वायरल

By: Pinki Sat, 22 Feb 2020 6:53:42

कोरोना वायरस : बेटी की पढ़ाई का न हो नुकसान, महिला ने उठाया ये कदम, हुआ वायरल

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वाले लोगों की संख्या 2,239 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 75,567 है। चीन में कोरोना वायरस की वजह से प्रशासन ने कई प्रांतों में स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं, ताकि उन्हें वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। वायरस के कारण स्कूलों में छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं। लेकिन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए शिक्षक ट्‌यूटोरियल बनाकर मोबाइल एप और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कक्षाएं ले रहे हैं। ऐसे में सुदूर गांव में रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की ऑनलाइन क्लासेस के लिए घर के बाहर एंटी-कोरोना वायरस टेंट बनाया है। दरअसल, उसके घर के अंदर इंटरनेट नेटवर्क ठीक से नहीं मिलता है। इसलिए उसने घर के बाहर टेंट लगाकर अस्थाई क्लास रूम बना दिया। अब उसकी बेटी बी मेनगी रोज यहां बैठकर बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करती है।

कोरोना वायरस : 30 जून तक चीन जाने वाली सभी फ्लाइट्स एयर इंडिया ने की रद्द
कोरोना वायरस : चीन ने बदला संक्रमित लोगों की गिनती का तरीका, आई गिरावट, उठे सवाल

mother,chinese,daughter,chinese mother builds an anti coronavirus tent,weird news ,चीन,कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग कुछ अलग तरीके भी अपना रहे हैं। सिचुआं प्रांत के शहर लुजोहू में एक महिला इस वायरस से बचने के लिए एक बड़ा सा जिराफ कॉस्ट्यूम पहनकर घूम रही है। पिछले दिनों एक हॉस्पिटल में यह महिला जिराफ कॉस्ट्यूम पहनकर पहुंची, जहां किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। महिला की पहचान सिर्फ नाम से हुई है। उसने बताया कि मैं अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंची थी। उसने कहा कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता है।

वहीं चीन के वुहान शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 20 वर्षीय एक महिला ने अपने 5 रिश्तेदारों को संक्रमित कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि खुद वह महिला कोरोवना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित नहीं है उसमें इस वायरस से जुड़े एक भी लक्षण भी नहीं पाए गए लेकिन फिर भी उसने अपने 5 रिश्तेदारों को संक्रमित कर दिया।

कोरोना वायरस के लक्षण नहीं फिर भी इस महिला ने अपने 5 रिश्तेदारों को किया संक्रमित, रिपोर्ट ने उडाए होश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com