सोनभद्र : आसान नहीं होगा सरकार के लिए सोना निकालना, दुनिया के जहरीले 'सांपों' का है बसेरा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 Feb 2020 1:53:20
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वे (जीएसआई), उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने के विशाल भंडार मिले हैं। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि सरकार खनन के लिए सोने के भंडार की खुदाई के लिए पट्टे पर देने के बारे में सोच रही है। लेकिन इस बीच खबरें आ रही हैं कि यहां पर दुनिया के बेहद जहरीले और खतरनाक सांपो का बसेरा है।
सोनभद्र इलाके में जहरीले सांपों की बहुतायत है 'हिंदुस्तान' की खबर के मुताबिक बताया जा रहा है सोनभद्र की पहाड़ियों में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों की प्रजातियों पाई जाती हैं इनमें से तीन प्रजाति अहम हैं वो हैं कोबरा,रसेल वाइप और करैत जो यहां पाये जाते हैं और कहा जाता है कि ये इतनी जहरीले हैं कि किसी को काट ले तो उसे बचाना मुमकिन नहीं होता है। रसेल वाइपर का जहर हीमोटॉक्सिन होता है, जो खून को जमा देता है और ये किसी को काट ले तो कुछ ही समय में आदमी की मौत निश्चित है वहीं कोबरा और करैत भी बेहद खतरनाक हैं।
जाने भारत से ज्यादा किन देशों के पास है सबसे ज्यादा सोने का भंडार
बता दे, रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब तीन हजार टन से ज्यादा का भंडार सोनभद्र की मिट़्टी के नीचे दबा हुआ है। प्रशासन की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि सोनभद्र के हरदी गांव के इलाके की दो पहाड़ियों में सोने, अयस्कों और यूरेनियम समेत कई धातुओं का बड़ा भंडार है। वहीं सोनभद्र के नीचे दबी सोने की चट्टान एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी और 18 मीटर गहरी है। इस सोने की चट्टान 15.15 मीटर बताई जा रही है। सोनभद्र के हरदी में जमीन के नीचे सोना होने की पुष्टि होने के बाद सरकार ने सोने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। सरकार ने ई-टेंडरिंग के जरिए ब्लॉकों की नीलामी के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है और क्षेत्र की टैगिंग का कार्य किया जाएगा।
कहा कितना है सोना
बता दें ताजा रिपोर्ट में हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है। तो वहीं सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है। सोने के अलावा यूरेनियम, दूसरे अयस्कों के भी भंडार होने की बात सामने आ रही है