Ordnance Factory : इन 86 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, चयन-वेतन सहित ये हैं महत्वपूर्ण जानकारी
By: Rajesh Mathur Fri, 15 Nov 2024 6:28:49
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक में भर्तियां निकली हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद इन पदों के लिए एप्लाई नहीं किया जा सकता। आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर से जारी है। इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, जिसकी डिटेल एवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट avnl.co.in पर चेक की जा सकती है।
ये है पोस्ट डिटेल
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक में कुल 86 पदों पर नौकरियां निकली हैं। इनमें जूनियर मैनेजर के 50, डिप्लोमा तकनीशियन के 21, सहायक के 11 और जूनियर असिस्टेंट के 4 पद शामिल हैं।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए का भुगतान एसबीआई कलेक्टर के माध्यम से करना होगा। एसटी/एससी/पूर्व सैनिक और महिला आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
ऐसे होगा चयन
चयन अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर होगा। इसमें अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता को 85% का वेटेज मिलेगा, जबकि इंटरव्यू का वेटेज 15% दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 65% होनी चाहिए। एसटी/एससी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को इसमें 10 फीसदी की छूट दी गई है। पहले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन होगा। उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
मिलेगा इतना वेतन
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सलेक्शन होने के बाद जूनियर मैनेजर को 30000, डिप्लोमा तकनीशियन को 23000, सहायक जूनियर असिस्टेंट को 21000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। नियुक्तियां अनुबंध (कॉन्ट्रेक्ट) के आधार पर होगी।
ऐसे करें एप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटavnl.co.inपर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे भरकर उप महाप्रबंधक/मानव संसाधन, आयुध निर्माणी मेडक, येद्दुमैलाराम, जिला : संगारेड्डी, तेलंगाना – 502205 के पते पर भेजना होगा।
ये भी पढ़े :
# BRO : 466 पदों के लिए इस दिन से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर जान लें ये बातें
# 2 News : KBC 16 में अभिषेक ने की पिता की नकल, देखें प्रोमो, सिद्धू ने बताया क्यों छोड़ा था कपिल का शो
# सोने से पहले रात में करें स्किन व्हाइटनिंग फेशियल, अगले दिन मिलेगा गजब का ग्लो