इस अनोखे गाँव में सभी लोग रहते हैं जमीन के अंदर, घर का नजारा आलिशान होटल जैसा

By: Ankur Fri, 13 Sept 2019 11:48:45

इस अनोखे गाँव में सभी लोग रहते हैं जमीन के अंदर, घर का नजारा आलिशान होटल जैसा

आपने ऐसी कई जगह देखी होगी जो अंडरग्राउंड बनी होती हैं, खासतौर से दिल्ली ले कई बाजार तो अंडरग्राउंड ही बने हुए हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी जगह देखी हैं जहां पूरा गाँव ही अंडरग्राउंड बसा हुआ हो। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में स्थित 'कूबर पेडी' की जहां सभी घर अंडरग्राउंड बने हुए हैं। ये घर बाहर से तो सामान्य लगते हैं लेकिन अंदर से होटल जैसे आलिशान मकान हैं। तो आइये जानते हैं इस गाँव के बारे में।

weird town,weird village,australia,coober pedy,underground village ,अनोखा गाँव, ऑस्ट्रेलिया, कूबर पेडी, अंडरग्राउंड मकान, अंडरग्राउंड गाँव

दरअसल, इस इलाके में ओपल की कई खदानें हैं। लोग यहां इन्ही ओपल की खाली पड़ी खदानों में रहते हैं। ओपल एक दूधिया रंग का कीमती पत्थर होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कूबर पेडी में माइनिंग का काम साल 1915 में शुरू हुआ था। यह एक रेगिस्तानी इलाका है जिस वजह से यहां गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा और सर्दियों में बहुत कम होने की समस्या बनी रहती है। इस समस्या से बचने के लिए लोग ओपल की खदानों में रहते हैं।

weird town,weird village,australia,coober pedy,underground village ,अनोखा गाँव, ऑस्ट्रेलिया, कूबर पेडी, अंडरग्राउंड मकान, अंडरग्राउंड गाँव

कूबर पेडी के इन अंडरग्राउंड घरों में न तो सर्दियों में हीटर की जरूरत पड़ती है और न ही गर्मियों में एसी की। यहाँ पर 1500 से ज्यादा ऐसे घर हैं और ये सभी घर हर तरह की सुख-सुविधाओं से लैस हैं। यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। साल 2000 में आई फिल्म 'पिच ब्लैक' की शूटिंग भी यहां हुई थी जिसके बाद फिल्म में इस्तेमाल किया गया स्पेसशिप यहीं पर छोड़ दिया था, जो अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। लोग यहां पर घूमने के लिए आते रहते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com