सोने से पहले रात में करें स्किन व्हाइटनिंग फेशियल, अगले दिन मिलेगा गजब का ग्लो
By: Nupur Rawat Fri, 15 Nov 2024 10:48:14
अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा हमेशा यंग और चमकदार दिखे, तो आपको स्किन केयर रूटीन में समय-समय पर फेशियल करवाना होगा। लेकिन अगर पार्लर जाने का समय नहीं मिलता या आप घर पर ही अपनी त्वचा की देखभाल करना चाहती हैं, तो स्किन व्हाइटनिंग फेशियल के कुछ आसान स्टेप्स हैं, जिन्हें आप रात के समय आसानी से कर सकती हैं। इस फेशियल का रिजल्ट आपको इंस्टेंट दिखाई देगा, और अगले दिन आप महसूस करेंगी कि आपकी त्वचा में नया निखार आ गया है। आइए जानते हैं, घर पर स्किन व्हाइटनिंग फेशियल करने के स्टेप्स:
चेहरा करें साफ
फेशियल की शुरुआत चेहरे को अच्छे से साफ करने से करें। आप डी-टैन पैक भी लगा सकती हैं, जिससे चेहरे पर जमी हुई टैनिंग खत्म हो जाती है। यदि डी-टैन पैक का इस्तेमाल नहीं करना है, तो एक बड़ा चम्मच दूध लें, इसमें गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर चेहरे को पानी से गीला करें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद इसे रुई या गीले टिशू से पोंछ लें।
स्क्रबिंग से निकाले गंदगी
चेहरे की गंदगी को निकालने के लिए चावल का आटा सबसे बेहतरीन है। अगर यह उपलब्ध न हो, तो आप बेसन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए चावल का आटा ही सबसे बेहतर रहेगा। इस आटे में दही और टमाटर का गूदा मिला लें। अच्छे से मिक्स कर लें और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। लगभग 8-10 मिनट तक मालिश करें और फिर चेहरे को धो लें।
लगाएं फेस पैक
अब फेस पैक लगाएं। मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, दूध और शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर इसे हल्के गीले चेहरे पर लगाएं। अच्छे से सूखने के बाद इसे धो लें। यह पैक आपकी त्वचा को नमी और चमक देगा।
लगाएं टोनर
फेशियल के बाद टोनर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए चावल का पानी सबसे अच्छा है। यह आपकी त्वचा को टोन करता है और उसे कोमल बनाता है। कई लड़कियां चावल के पानी का इस्तेमाल कोरियल ग्लास त्वचा पाने के लिए भी करती हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप घर पर ही एक बेहतरीन स्किन व्हाइटनिंग फेशियल कर सकती हैं और अपनी त्वचा को चमकदार बना सकती हैं।
ये भी पढ़े :
# ड्राई-मुरझाई स्किन से छुटकारा पाने में मदद करेगा ओट्स, चेहरा हो जाएगा मुलायम और चमकदार
# माथे के कालेपन को चुकियों में करें दूर, ये फेस पैक दिखाएंगे तुरंत असर
# कद्दू से पाएं इंस्टेंट ग्लो, घर पर बनाएं ये आसान फेस पैक
# शादी में झलकेगा पार्लर जैसा ग्लो, घर पर बनाएं ये खास फेस पैक