'पूंछ' वाले बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में उमड़ा जन सैलाब
By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Sept 2019 2:08:52
दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक ऐसे बच्चे ने जन्म हुआ जिसे देखने के लिए वहां लोगों की लाइन लगी हुई है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एक महिला ने एक बच्चे (लड़के) को जन्म दिया लेकिन उस बच्चे की पीठ के निटले हिस्से पर 'पूंछ' की तरह एक हिस्सा उभरा हुआ था। इसे देखकर डॉक्टर ही नहीं उसके परिजन भी हैरान रह गए। जैसे ही यह बात फैली अस्पताल के कर्मचारी से लेकर आसपास के लोग उस बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में जुट गए जिसकी वजह से डॉक्टरों को बच्चे को उसके माता-पिता के साथ घर भेजना पड़ा।
क्या कहना है डॉक्टर का?
वहीं 'पूंछ' जैसे अंग के साथ पैदा हुए इस बच्चे को लेकर सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि कंजेनाइटल नॉर्मलिटी की वजह से ऐसा हुआ है और यह सिर्फ 1 या 2 फीसदी लोगों में ही पाया जाता है जिसकी वजह से बाल ज्यादा होना, कान में कोई प्रॉब्लम या फिर किसी और अंग में ऐसी चीजें हो जाती है।
जल्द ही बच्चे को अस्पताल में लाकर एमआरआई कराने के बाद इस मांस के टुकड़े को अलग कर दिया जाएगा। इससे बच्चे के जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।