इस वजह से फ्लाइट में 6 घंटे खड़ा रहा शख्स, फोटो वायरल होने पर लोगों ने उठाए सवाल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Sept 2019 3:08:28

इस वजह से फ्लाइट में 6 घंटे खड़ा रहा शख्स, फोटो वायरल होने पर लोगों ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें वायरल हो जाती है जो एक बहस का मुद्दा बन जाती है। ऐसे ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि फ्लाइट में एक शख्स 6 घंटे तक खड़े होकर सफर किया ताकि उसकी कथित पत्नी तीन सीटों पर सो सके। हालाकि अभी तक इस तस्वीर की पुष्टि नहीं हुई है और न ही यह पता चला है कि किन हालात की वजह से महिला सीट पर लेटी हुई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीर ने बहस छेड़ दी है। कई लोगों ने इसे प्यार का इजहार कहा है तो कई ने इसे क्रूरता बताया है। डेली मेल के मुताबिक, अमेरिका के इंडियाना के रहने वाले कोच कोर्टनी ली जॉनसन ने इस तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने दावा किया कि पति करीब 6 घंटे तक खड़ा रहा। हालांकि, तस्वीर की हकीकत पर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल तस्वीर में महिला तीन सीटों पर लेटी हुई दिखाई देती हैं।

viral,picture,man,standing,flight,wife,lie down,weird news in hindi ,वायरल तस्वीर

कई लोगों ने बिना सच जाने ही पत्नी को एब्यूजिव तक करार दिया है जो अपने पति को सता रही है। वहीं, एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर वह व्यक्ति फ्लाइट का मालिक नहीं था तो यह तस्वीर फेक है। मतलब उसने इशारा किया कि फ्लाइट के नियम इस तरह से सफर की इजाजत नहीं देता। एक शख्स ने ट्विटर पर महिला को सेल्फिश बताया, जबकि कई लोगों ने इस फोटो की सत्यता पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने पूछा कि कौन सी एयरलाइन 6 घंटे खड़े होने की अनुमति देती है?

viral,picture,man,standing,flight,wife,lie down,weird news in hindi ,वायरल तस्वीर

हालांकि, फोटो खींचने वाले जॉनसन ने तस्वीर में मौजूद स्थिति को प्यार का सच्चा प्रदर्शन कहा। लेकिन इसके जवाब में कुछ यूजर्स ने लिखा कि अगर पार्टनर से प्यार के लिए ये तरीका आजमाना पड़ सकता है तो वे सिंगल रहना पसंद करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com