आखिर क्यों बिना हेलमेट के गाडी चलाने पर भी पुलिस नहीं काटती इस शख्स का चालान, वजह हैरान करने वाली
By: Ankur Thu, 19 Sept 2019 7:52:59
जब से नया मोटर व्हीकल एक्ट आया हैं तब से बड़े और महंगे चालान की ख़बरें सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। लोग चाहे अपनी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन ना करें लेकिन महंगे चालन के डर से जरूर नियमों का अनुसरण करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में गुजरात में एक ऐसा शख्स हैं जो बिना हेलमेट के गाडी चलाता है और पुलिस उसका चालान भी नहीं काटती हैं। जी हाँ, यह काफी अनोखा मामला हैं और इसके पीछे का कारण तो बहुत ही हैरान करने वाला हैं। तो आइये जानते हैं इसकी चौकाने वाली वजह के बारे में।
दरअसल, छोटा उदेपुर जिले के बोडेली कस्बे के रहने वाले जाकिर मेमन को पुलिस ने बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया, लेकिन जाकिर ने जब अपनी मजबूरी बताई तो पुलिस ने भी माथा पकड़ लिया कि आखिर करें तो क्या करें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाकिर के पास गाड़ी से संबंधित सभी कागजात थे, सिवाए हेलमेट के। पुलिस ने जब जाकिर से जुर्माना भरने को कहा तो उसने बताया कि वह हेलमेट नहीं पहन सकता है, क्योंकि बाजार में मिलने वाला कोई भी हेलमेट उसके सिर में आता ही नहीं है।
जाकिर ने पुलिस को बताया कि उसने शहर की लगभग सभी दुकानों में देख लिया है, लेकिन उसके सिर के हिसाब से कोई भी हेलमेट उसे नहीं मिला। उनका कहना है कि वो कानून की बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन वह मजबूर हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जाकिर की इस समस्या को देखते हुए उनका चालान नहीं काटा जाता है, क्योंकि वो कानून का सम्मान करते हैं। उनके पास गाड़ी के सभी वैध कागजात हैं, लेकिन हेलमेट की परेशानी बहुत ही विचित्र है।