साफ-सफाई के लिए यह कंपनी दे रही हर घंटे 4100 रुपये, इससे जुड़ी शर्त आपको हिला कर रख देगी

By: Ankur Mundra Wed, 20 Feb 2019 2:26:00

साफ-सफाई के लिए यह कंपनी दे रही हर घंटे 4100 रुपये, इससे जुड़ी शर्त आपको हिला कर रख देगी

हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह अपने काम में खूब पैसा कमाए और इसके लिए वह कोई बड़ा और अच्छा काम ढूंढता हैं। लेकिन आज जो जानकारी हम आपको बताने जा रहे है उसके अनुसार आप साफ़-सफाई करके भी दिन के हजारों रूपए कम सकते हैं। जी हाँ, इंग्लेंड की एक कंपनी साफ़-सफाई करने वाले कर्मचारियों को हर घंटे के 4100 रूपए दे रही हैं। लेकिन इससे जुड़ी उनकी एक शर्त भी हैं जो आपको हैरानी में डाल सकती हैं। तो आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

इंग्लैंड की एक कंपनी है, जो साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को ढूंढ रही है। इस काम के लिए वो कर्मचारियों को हर घंटे 4100 रुपये देने को तैयार है, लेकिन कंपनी की शर्त ही ऐसी है जिसे सुनकर लोग मना कर देते हैं। कंपनी का नाम है 'नेचुरिस्ट क्लिनर्स', जिसे बड़े पैमाने पर महिला और पुरुषों की जरूरत है। कंपनी की शर्त ये है कि इस नौकरी के लिए कर्मचारी को न्यूड होकर यानी बिना कपड़ों के घरों में साफ-सफाई करना होगी।

huge amount for cleaning,office cleaning,england ,साफ़-सफाई, काम की अनोखी शर्त, इंग्लैंड, न्यूड होकर साफ़-सफाई

कंपनी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कर्मचारी मोटा है, पतला है, बूढ़ा है या जवान है। इसके लिए कंपनी को किसी भी तरह का कोई अनुभव भी नहीं चाहिए। वो फ्रेशर्स को भी नौकरी पर रखने को तैयार है। कंपनी की बस यही पहली और आखिरी शर्त है कि इस नौकरी की चाहत रखने वाले को चाहे वो महिला हो या पुरुष, उसे न्यूड होकर घर का सारा काम करना होगा।

हालांकि कंपनी अपने कर्मचारियों को थोड़ी सहूलियत भी दे रही है। उसका कहना है कि जो लोग अपना प्राइवेट पार्ट ढंककर नौकरी करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें प्रति घंटे मेहनताना 2200 रुपये दिया जाएगा। बता दें कि इस कंपनी में कई कर्मचारी काम कर भी रहे हैं, जिसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। यहां नौकरी करने वाली एक महिला कर्मचारी का कहना है कि कंपनी के ज्यादातर ग्राहक पुरुष हैं, खासकर वो जो अकेले रहते हैं। उनमें 20 साल से लेकर 50 साल तक के पुरुष शामिल हैं।

huge amount for cleaning,office cleaning,england ,साफ़-सफाई, काम की अनोखी शर्त, इंग्लैंड, न्यूड होकर साफ़-सफाई

यहां काम करने वाली एक महिला कर्मचारी बताती हैं कि जब उन्हें इस अजीबोगरीब नौकरी के बारे में पता चला तो वो काफी उत्साहित हो गईं, क्योंकि उन्हें न्यूड रहना काफी पसंद है। वहीं, एक अन्य महिला कर्मचारी का कहना है कि उसे इस तरह की नौकरी पसंद नहीं थी, लेकिन अच्छी सैलरी की वजह से उसने ये नौकरी कर ली और अब उसे ये अच्छा लगता है। 'नेचुरिस्ट क्लिनर्स' कंपनी का कहना है कि हम अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर हैं। कर्मचारियों की सेफ्टी बनी रहे, ये हमारी पहली प्राथमिकता है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com