नक़ल रोकने के लिए शिक्षक का अनोखा तरीका बना बवाल, सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

By: Ankur Thu, 05 Sept 2019 07:05:29

नक़ल रोकने के लिए शिक्षक का अनोखा तरीका बना बवाल, सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

कोई भी देश हो स्टूडेंट्स और शिक्षक तो सभी एक से होते हैं। खासतौर से एग्जाम में चीटिंग करने के मामले में सभी स्टूडेंट्सआगे रहते हैं और टीचर्स उन्हें रोकने में। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला मेक्सिको में, जहां एक शिक्षक ने परीक्षा लेते समय एक ऐसा अनोखा तरीका अपनाया जिसकी वजह से बच्चे चीटिंग नहीं कर पाए। अब सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो रहा हैं और इसकी भरपूर आलोचना भी की जा रही हैं। तो आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

weird teacher,weird news,weird idea,cardboard boxes to students,uses cardboard to stop cheating ,अनोखा शिक्षक, अनिखी खबर, अनोखा आईडिया, चीटिंग रोकने का अनोखा तरीका, मेक्सिको, कार्डबोर्ड बॉक्स से  चीटिंग रोकना

दरअसल, पिछले हफ्ते मेक्सिको के टेलेक्सकला में बैचलर्स कॉलेज के कैंपस एक में ग्रेजुएशन की परीक्षा चल रही थी। यहां छात्र-छात्राएं नकल न करें, इसके लिए एल सबिनल कॉलेज के डायरेक्टर लुइस जुआरेज टेक्सिस ने सभी को कार्डबोर्ड बॉक्स पहनाकर परीक्षा में बैठाया।

नकल रोकने की यह अनोखी तरकीब जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो शिक्षक की आलोचना होने लगी। लोगों ने उनपर मानवाधिकार के खिलाफ जाकर परीक्षा कराने के आरोप लगाए। वहीं, कुछ लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लुइस जुआरेज टेक्सिस को निलंबित करने की मांग की है।

weird teacher,weird news,weird idea,cardboard boxes to students,uses cardboard to stop cheating ,अनोखा शिक्षक, अनिखी खबर, अनोखा आईडिया, चीटिंग रोकने का अनोखा तरीका, मेक्सिको, कार्डबोर्ड बॉक्स से  चीटिंग रोकना

लोगों का कहना है कि इस तरह की हिंसा के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाना चाहिए। ऐसी गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। लोगों का मानना है कि शिक्षक को बर्खास्त करके छात्रों के साथ हो रहे इस तरह के अपमान को रोका जा सकता है। हालांकि कुछ लोग शिक्षक के इस अनोखे तरीके की प्रशंसा भी कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस तरीके से छात्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि ऐसी परीक्षा बहुत सीख देती है।

आपको बता दें कि साल 2013 में थाईलैंड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। यहां भी नकल रोकने के लिए छात्र-छात्राओं को पेपर शीट से बना एंटी चीटिंग हेलमेट पहनाया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com