एक ग्राम वाली मछली की जान बचाने के लिए मालिक ने ऑपरेशन पर खर्च किए 9000 रुपये, जानकर सभी हुए हैरान
By: Ankur Mon, 23 Sept 2019 3:29:56
अक्सर आपने कई लोगों को देखा होगा जो इंसानों की मदद के लिए कई रूपये खर्च कर देते हैं और कई ऐसे इंसान भी होते हैं जो जानवरों की मदद के लिए बढ़कर आगे आते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अनूठी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पालतू मछली की जान बचाने के लिए उसका ऑपरेशन करवाया। इस घटना के बारे में जिसने भी जाना सभी हैरान रह गए। तो आइये जानते हैं पूरा माजरा।
इंग्लैंड के ब्रिस्टस स्थित वेट्स वेटरनरी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक ऐसी मछली के पेट से ट्यूमर निकाला है, जिसका वजन मात्र एक ग्राम था। लगभग 40 मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने ट्यूमर को निकाल दिया। इसी के साथ ये मछली सर्जरी कराने वाली दुनिया की सबसे छोटी मरीज बन गई है। यह मछली मोली प्रजाति की गोल्ड फिश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छोटी मछली की कीमत महज 89 रुपये है, लेकिन इसके ऑपरेशन में लगभग 9000 रुपये खर्च हुए। इस मछली का जिस अस्पताल में ऑपरेशन हुआ, उसमें इससे पहले गिरगिट, छिपकली, सांप और मगरमच्छ जैसे जीवों की भी सर्जरी हो चुकी है।
अस्पताल में काम करने वाली एक कर्मचारी के मुताबिक, इस गोल्ड फिश के मालिक को उसके पड़ोसी ने कुछ हफ्ते पहले ही उसे तोहफे में दिया था। पहले तो सब ठीक लगा, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही मछली के पेट के निचले हिस्से में एक गांठ बन गया। इसके बाद उसका मालिक उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां तत्काल उसका ऑपरेशन किया गया। कर्मचारी ने ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा कि पहले मछली को एक कंटेनर में डाल दिया गया। उसके बाद जब वो शांत हो गई तो उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और पेट में मौजूद ट्यूमर को मुंह की नली से निकाल दिया गया। इसके बाद उसके पेट को वाटरप्रूफ पेस्ट से बंद कर दिया गया और कुछ देर के बाद उसे ऑक्सीजन युक्त पानी में डाल दिया गया। सबकुछ ठीक-ठाक रहने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।