राजस्थान : पूरी होने जा रही है इस सरकारी टीचर की हेलिकॉप्टर में बैठने की इच्छा, रिटायरमेंट पर बनाया ये प्लान

By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Aug 2019 12:10:34

राजस्थान : पूरी होने जा रही है इस सरकारी टीचर की हेलिकॉप्टर में बैठने की इच्छा, रिटायरमेंट पर बनाया ये प्लान

राजस्थान के अलवर जिले में सरकारी स्कूल में काम करने वाले एक टीचर ने रिटायरमेंट का अनोखा तरीका ढूंढा है। उनकी चाहत है कि स्कूल के आखिरी दिन वे विदाई हेलिकॉप्टर मैं बैठ कर लें और स्कूल से सीधे हेलिकॉप्टर में बैठकर घर के दरवाजे के बाहर उतरें। दरहसल, लक्ष्मणगढ़ के मलावरी गांव के टीचर रमेश चंद्र मीणा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं और रिटायरमेंट के दिन घर जाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक कराया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौरई में सामाजिक विज्ञान के टीचर मीणा का घर स्कूल से 22 किलोमीटर दूर है और यह 22 किलोमीटर की यात्रा हेलिकॉप्टर से करना चाहते हैं। मीणा ने इसके लिए 3,70,000 खर्च किए हैं। हेलिकॉप्टर दिल्ली से दोपहर 1:00 बजे उड़ान भरेगा और सीधे सौराई स्कूल के कंपाउंड में उतरेगा।

शादियों में हेलिकॉप्टर बुक कराना आम बात हो गई है। लेकिन ये पहला मामला होगा जब कोई टीचर अपने रिटायरमेंट के दिन घर जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुक कराया हो।

मीणा इस हेलिकॉप्टर में अपनी पत्नी को भी बैठाना चाहते हैं। लिहाजा अपनी पत्नी को भी रिटायरमेंट के समय स्कूल में बुला लिया है। मीणा का एक बेटा टीचर है और दूसरा एफसीआई में क्वालिटी इंस्पेक्टर है। शिक्षक महोदय ने इसके लिए जिला कलेक्टर समेत पुलिस प्रशासन से इजाजत मांगी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com