बिना हेलमेट पहने सड़कों पर बाइक चला रहे थे 'KHAN SAAB', पुलिस ने किया ऐसा मजेदार ट्वीट, हो गया वायरल
By: Priyanka Maheshwari Thu, 30 Jan 2020 09:22:48
पुणे पुलिस (Pune Police) ने कल बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा ट्विट शेयर किया जिसको पढ़ने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे है। दरअसल, मंगलवार को एक ट्विटर यूजर ने एक बाइक की नंबर प्लेट के साथ तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में नजर आ रही बाइक पर 'खान साब' लिखा हुआ है। ट्विटर यूजर ने तस्वीर को शेयर करते कुछ डिटेल भी शेयर की थी और साथ ही पुणे पुलिस को ट्रैफिक कानून फॉलो न करने वाले बाइक वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
हालांकि, इस पर पुणे पुलिस ने काफी मजेदार तरह से ट्विटर यूजर को जवाब दिया है। पुणे पुलिस ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ''खान साब को कूल बनना है... खान साब को हेयरस्टाइल भी दिखाना है... खान साब को हीरो वाली बाइक भी चलानी है पर खान साब को ट्रैफिक नियम फॉलो नहीं करने... ऐसे कैसे चलेगा खान साब?''
@CPPuneCity @PuneCityTraffic
— IamChandra (@Chandra75615686) January 28, 2020
Khansaab driving without helmate and with fancy number plate. Please take necessary action.
MH 12 AS 6668
Date - 28/01/2020
Time - 9.58 AM
Location - signal near symbiosis College, SB Road. pic.twitter.com/NoQNaAIzAo
KHANSAAB ko cool bhi banana hai
— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) January 29, 2020
KHANSAAB ko hairstyle bhi dikhani hai
KHANSAAB ko hero waali bike bhi chalani hai
Par KHANSAAB ko traffic rules follow nahin karne
Aise kaise chalega KHANSAAB? #RoadSafety https://t.co/HaynTVwkuo
पुणे पुलिस के इस ट्वीट को अब तक 7,000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और 2,000 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- 'मेरी तो हंसी नहीं रुक रही हैं, वैसे कितने का चालान काटा है सर, ये भी ट्वीट करना चाहिए था। बेचारा नवाब बन रहा था पूरी नवाबी तो एक फोटो अपलोड होने से निकल गई।' कई लोगों ने पुणे पुलिस के इस ट्वीट की तारीफ भी की।
The Level Of Sarcasm 😁😂🔥
— Adv. Ashutosh J Dubey (@iamashu123) January 29, 2020
Hats off 👌👌👌
KHANSAAB ko kitne ka challan pada?
— Mayuresh Ganu (@mayureshganu) January 29, 2020
Hahahahahahja epic
— 🙂Dr.RØHÃŃ #BringNRC (@SinsClinic) January 29, 2020
Aise ab nahi Chalega- KHANSAB pic.twitter.com/dr0jGQglbS
— Kandisa (@1_zeitgeist) January 29, 2020
आपको बता दें मोटर व्हीकल एक्ट 1988 और सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के मुताबिक नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा और कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए। इस कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए सजा का प्रावधान है।