4 घंटे में तैयार किया 338 फीट लंबा और 90 किग्रा का पिज्जा, 3 हजार लोगों ने खाया
By: Priyanka Maheshwari Sun, 26 Jan 2020 9:41:37
फायरफाइटर्स के लिए फंड एकत्रित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भाई और बहन ने मिलकर 90 किलोग्राम वजनी और 338 फीट लंबा पिज्जा बनाया। पिज्जा का नाम मार्गरिटा पिज्जा रखा गया है। इस पिज्जा को पिएरे और उनकी बहन रोजमेरी मॉइओ ने 4 घंटे में तैयार किया है। पिज्जा को तैयार करने के लिए उन्होंने दो कन्वेयर ओवन इस्तेमाल किए। पिज्जा को 4 हजार स्लाइस में काटा और लोगों को खिलाया गया है। इस मौके पर 3 हजार लोग जुटे और न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस के लिए रुपए दान किए। पिज्जा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रेस्त्रां मालिक पिएरे माइओ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमनें ये पिज्जा किसी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बनाया बल्कि हमारा मकसद दमकल कर्मियों के लिए रुपए को इंतजाम करना था। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि इससे कितना फंड जुटा।
बता दे, पिछले साल सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगी थी। इससे पूरे महाद्वीप का 100 लाख हेक्टेयर जमीन में फैला पारिस्थितिक तंत्र जलकर राख हो गया। करीब 3000 से ज्यादा मकान जलकर खाक हो गए। इस आग की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जन्तु नष्ट हो गए थे। हालांकि, पिछले एक हफ्ते से जारी बारिश से कई इलाकों मे राहत मिली है।