पायलट की नींद बनी परेशानी का कारण, विमान निकला 46 किमी आगे

By: Ankur Tue, 03 Sept 2019 06:52:24

पायलट की नींद बनी परेशानी का कारण, विमान निकला 46 किमी आगे

आज के समय में अधिकतर लोग सफ़र के लिए विमान यात्रा करना ही पसंद करते हैं। इस सफ़र में सभी पायलट पर भरोसा रखकर ही अपने दिल को मजबूत रखते हुए सफ़र करते हैं क्योंकि कई हजार फीट ऊपर पायलट के हाथ में ही उनकी जान होती हैं। ऐसे में जरा सोचिए की पायलट को ही नींद आ जाए तो क्या होगा। जी हाँ, ऐसी ही अनोखी घटना हुई ऑस्ट्रेलिया में जहां पायलट को नींद आ गई और विमान गंतव्य से 46 किमी आगे निकल गया।

weird news,weird pilot,pilot overflies plane,pilot in sleep ,अनोखी खबर, अनोखा पायलट, नींद में पायलट

ऑस्ट्रेलिया में एक पायलट को जहाज उड़ाने के दौरान नींद आ गई और वह गंतव्य से 46 किलोमीटर आगे निकल गया। पायलट मालवाहक विमान उड़ा रहा था और इसी दौरान यह वाकया हुआ। पायलट के खिलाफ तुरंत कार्यवाही के आदेश दे दिए गए थे। पाइपर पीए-31 नवाजो चीफटेन नामक इस मालवाहक जहाज में केवल पायलट सवार था।

पायलट ऑटोपायलट सिस्टम ऑन कर सो गया था। घटना इसी महीने की शुरुआत की बताई गई है। उसने तस्मानिया के डेवनपोर्ट शहर से बास स्ट्रेट के किंग द्वीप तक विमान उड़ाया। यह मुद्दा तब सामने आया जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल विमान में सवार पायलट से संपर्क नहीं कर पाया। पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com