मंदिर की पेटी से मिले सदियों पुराने 30 सिक्के, छपी हैं राम, सीता और हनुमान की तस्वीर

By: Pinki Sat, 08 Feb 2020 08:54:47

मंदिर की पेटी से मिले सदियों पुराने 30 सिक्के, छपी हैं राम, सीता और हनुमान की तस्वीर

पटना के महावीर मंदिर भेंट-पात्र से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमानजी के चित्र वाले पुराने सिक्के मिले है। महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जब भेंट-पात्र खोले गए तो उनमें से एक भेंट-पात्र में 30 पुराने सिक्के मिले हैं। इन सिक्कों पर एक ओर East India Company (1818) लिखा हुआ मिला है। इससे पता चलता है ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा ये सिक्के 1818 ई। पूर्व में जारी किए गए थे। इन सिक्कों के पृष्ठ भाग पर बीच में भगवान श्रीराम और एक ओर सीताजी तथा दूसरी ओर लक्ष्मण जी के चित्र हैं। नीचे की ओर हनुमानजी विराजमान हैं। सभी सिक्कों पर एक आना लिखा हुआ है और ये तांबे से बने हुए है। आज से 200 साल पहले ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा जारी इन सिक्कों पर राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमानजी के चित्र बहुत महत्त्व रखते हैं। महावीर मंदिर द्वारा इन सिक्कों की प्राचीनता एवं प्रमाणिकता की जांच कराई जा रही है। ईस्ट इंडिया कंपनी और महावीर मंदिर का पुराना संबंध रहा है।

1948 के पटना उच्च न्यायालय के एक निर्णय में स्पष्ट यह उल्लेख है कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने मंदिर के विस्तार के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा महावीर मंदिर को दिया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com