एक बंदर ने करवाई दो गुटों में लड़ाई, टैंक और रॉकेट लॉन्चर का हुआ इस्तेमाल, गई 20 जानें
By: Ankur Wed, 04 Sept 2019 11:03:01
आजकल देखा जाता हैं कि किसी अनबन या बात पर दो गुटों में लड़ाई हो जाती है जिस पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो यह बढ़ती ही चली जाती हैं। इन लड़ियों के कई मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि एक बंदर ने दो गुटों में लड़ाई करवाई हो। आज हम आपको एक ऐसी ही अनोखी लड़ाई के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर एक बंदर की वजह से टैंक और रॉकेट लॉन्चर का लड़ाई में इस्तेमाल हुआ और कई जानें चली गई।
दक्षिणी लीबिया के सबा शहर में ऐसा हो चुका है। तब वहां जंग का माहौल बन चुका था और टैंक से लेकर रॉकेट, मोर्टार और बंदूकें खूब चली थीं। दरअसल, एक पालतू बंदर ने एक स्कूल की छात्रा पर हमला कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदर ने लड़की का हिजाब खींच लिया था और उसे काटा भी था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो बंदर वहां के गद्दाफा कबीले का था और लड़की औलाद सुलेमान कबीले की थी। जब घटना के बारे में लड़की के परिवार को पता चला तो उन्होंने गद्दाफा कबीले के लोगों पर हमला बोल दिया।
दोनों कबीलों के बीच कई दिनों तक हिंसा का दौर जारी रहा। शुरुआत में तो बंदर समेत तीन लोगों की ही मौत की खबर सामने आयी थी, लेकिन बाद में हिंसा ने भयंकर रूप ले लिया, जिसमें करीब 20 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। दोनों कबीले भारी हथियारों से लैस थे, जिसमें टैंक और रॉकेट लॉन्चर भी शामिल थे।