एक बंदर ने करवाई दो गुटों में लड़ाई, टैंक और रॉकेट लॉन्चर का हुआ इस्तेमाल, गई 20 जानें

By: Ankur Wed, 04 Sept 2019 11:03:01

एक बंदर ने करवाई दो गुटों में लड़ाई, टैंक और रॉकेट लॉन्चर का हुआ इस्तेमाल, गई 20 जानें

आजकल देखा जाता हैं कि किसी अनबन या बात पर दो गुटों में लड़ाई हो जाती है जिस पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो यह बढ़ती ही चली जाती हैं। इन लड़ियों के कई मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि एक बंदर ने दो गुटों में लड़ाई करवाई हो। आज हम आपको एक ऐसी ही अनोखी लड़ाई के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर एक बंदर की वजह से टैंक और रॉकेट लॉन्चर का लड़ाई में इस्तेमाल हुआ और कई जानें चली गई।

weird fight,fight by monkey,fight in libya,monkey attack in libya sparks ,अनोखी लड़ाई, बंदर की वजह से लड़ाई, लीबिया में लड़ाई, बंदर का अटैक लीबिया में

दक्षिणी लीबिया के सबा शहर में ऐसा हो चुका है। तब वहां जंग का माहौल बन चुका था और टैंक से लेकर रॉकेट, मोर्टार और बंदूकें खूब चली थीं। दरअसल, एक पालतू बंदर ने एक स्कूल की छात्रा पर हमला कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदर ने लड़की का हिजाब खींच लिया था और उसे काटा भी था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो बंदर वहां के गद्दाफा कबीले का था और लड़की औलाद सुलेमान कबीले की थी। जब घटना के बारे में लड़की के परिवार को पता चला तो उन्होंने गद्दाफा कबीले के लोगों पर हमला बोल दिया।

weird fight,fight by monkey,fight in libya,monkey attack in libya sparks ,अनोखी लड़ाई, बंदर की वजह से लड़ाई, लीबिया में लड़ाई, बंदर का अटैक लीबिया में

दोनों कबीलों के बीच कई दिनों तक हिंसा का दौर जारी रहा। शुरुआत में तो बंदर समेत तीन लोगों की ही मौत की खबर सामने आयी थी, लेकिन बाद में हिंसा ने भयंकर रूप ले लिया, जिसमें करीब 20 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। दोनों कबीले भारी हथियारों से लैस थे, जिसमें टैंक और रॉकेट लॉन्चर भी शामिल थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com