खुद की तेरहवीं पर जिंदा पहुंचा शख्स, पूरा गाँव आया इस अजूबे को देखने

By: Ankur Sat, 14 Sept 2019 08:07:52

खुद की तेरहवीं पर जिंदा पहुंचा शख्स, पूरा गाँव आया इस अजूबे को देखने

जीवन का सबसे बड़ा सत्य हैं 'मृत्यु' अर्थात जिस व्यक्ति ने इस धरती पर जन्म लिया हैं उसकी मृत्यु होना निश्चित हैं। और एक बार मारा हुआ व्यक्ति फिर कभी लौटकर नहीं आता हैं। लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं वह अपनेआप में ही बहुत अनोखी हैं क्योंकि यहां एक शख्स अपनी खुद की तेरहवीं पर जिंदा पहुंच गया और उसे देखने पूरा गांव इकठ्ठा हो गया। तो आइये जानते हैं इस पूरे माजरे के बारे में।

दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के बुधनगरा गांव का रहने वाला संजीव कुमार 25 अगस्त के दिन से ही घर से लापता हो गया था। उसके कुछ दिनों बाद पास की गंडक नदी के किनारे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ, जिसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया था। बाद में संजीव के पिता रामसेवक ने अस्पताल पहुंचकर इसे उनके बेटे की लाश होने का दावा किया।

weird news,weird incident,man returns after death,man returns on his last cremation,muzaffarpur ncident ,अनोखी खबर, अनोखा किस्सा, मौत के बाद लौटा आदमी, तेरहवीं पर लौटा युवक, मुजफ्फरपुर की घटना

शख्स के परिवार वालों ने पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जब तेरहवीं के दिन घर में श्राद्ध भोज की तैयारी चल रही थी तभी वह अचानक वह घर लौट आया। संजीव को सही-सलामत देख सब हैरान रह गए। बात पूरे गांव में तेजी से फैल गई। सभी संजीव को देखने उनके घर पहुंच गए।

संजीव कुमार के पिता रामसेवक ठाकुर ने बताया कि 25 अगस्त को मेरा बेटा लापता हो गया था और हमने इसकी रिपोर्ट पुलिस के पास जाकर दर्ज कराई थी। बाद में मुझे एक अज्ञात शव के बारे में जानकारी मिली तो मैंने दावा किया कि ये मेरे बेटे का शव है। हमने उस शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। हालांकि अब मुझे खुशी है कि मेरा बेटा वापस आ गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com