PUBG ने बनाया कई युवकों को बड़े हादसे का शिकार, गंवानी पड़ी अपनी जान

By: Ankur Sat, 30 Mar 2019 00:12:30

PUBG ने बनाया कई युवकों को बड़े हादसे का शिकार, गंवानी पड़ी अपनी जान

आज का समय तकनिकी और गेजेट्स के लिए जाना जाता हैं। सभी युवा अपने मोबाइल के इतने दिवाने है कि पूरे दिन अपना सारा समय इसी में बिताना पसंद करते हैं, खासतौर से PUBG खेलने में। जी हाँ, आज के समय में इस गेम ने सभी युवाओं के दिमाग ओ अपने कब्जे में कर लिया हैं जिसके चलते कई युवा तो हादसे का शिकार भी हुए हैं। आज हम आपके सामने कुछ ऐसी ही घटनाओं की जानकारी देने जा रहे है जिसने युवकों की जान तक ले ली।

एक रिपोर्ट के अनुसार युवक लगातार 45 दिन से गेम खेल रहा था और उसे गले का गंभीर दर्द हुआ है। युवक को हैदराबाद के अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई हैं।

बता दें की एक युवक अपने पहले प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा में फेल हो गया क्योंकि उसने सवाल के जवाब में यह लिख दिया कि PUBG गेम कैसे खेलें। युवक इकॉनमिक्स की परीक्षा दे रहा था। वहीं बीते साल छात्र ने SSLC परीक्षाओं में शानदार अंक हासिल किये थे।

pubg game,man lost life ,पब-जी गेम, पबजी का शिकार युवा, पबजी गेम से मौत

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के एक युवक ने PUBG खेलते हुए पानी की जगह तेजाब पी लिया। रिपोर्ट के अनुसार, युवक खेल में इतना व्यस्त था कि उसने पानी की बोतल की जगह तेजाब की बोतल उठा ली और उसे पी गया हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया,जहां उसका ऑपरेशन हुआ हैं। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने रविवार को कहा कि ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के शौकीन दो लोगों को महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में ट्रेन से गिर गए। एक अधिकारी ने बताया कि हिंगोली के खटकली बाइपास पर यह घटना शनिवार शाम मुंबई से 570 किलोमीटर दूर हुई। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय नागेश गोरे और 22 वर्षीय स्वप्निल अन्नपूर्णे पटरियों के पास PUBG खेल रहे थे , वह हैदराबाद-अजमेर ट्रेन कट गए। उनके शव देर रात आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने देखा हैं।

फिटनेस ट्रेनर को दस दिन पहले ऑनलाइन PUBG खेलने की लत लग गई और एक गेम पूरा करने के बाद, उसने खुद को मारना शुरू कर दिया और घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने कहा, ‘मरीज इस समय अस्थिर है और आंशिक रूप से अपना मानसिक संतुलन खो चुका है। जहां डॉक्टर ने कहा कि भले ही वे लोगों को पहचान रहे थे, लेकिन उनका दिमाग बहुत सचेत नहीं था और अभी भी ‘PUBG’ गेम के प्रभाव में है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com