शख्स का ऐसा अजीब सा शौक देख आप भी रह जाएंगे हैरान

By: Ankur Fri, 31 Jan 2020 10:15:29

शख्स का ऐसा अजीब सा शौक देख आप भी रह जाएंगे हैरान

इस दुनिया में हर व्यक्ति के अपने शौक होते हैं जिसमें से कुछ लोगों के रोमांचक तो कुछ के बेहद खतरनाक। लेकिन वहीँ कुछ लोगों के शौक ऐसे होते हैं जो कि दूसरों के लिए अविश्वनीय होते हैं हैरानी में डाल देते हैं। आज हम भी आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अजीब शौक ने उसे अब बाबा बना दिया है। दरअसल, इस व्यक्ति ने 40 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं, जिससे लोग उन्हें जटावाले बाबा नाम से जानने लगे हैं।

यह व्यक्ति बिहार के मुंगेर जिले के टंगड़ा गांव के रहने वाले हैं, जिनका नाम सकल देव टुद्दू है। ये इन दिनों अपने लंबे बालों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। टुद्दू ने दावा किया है कि उन्होंने करीब 40 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं और ना ही बालों को धोया है। टुद्दू के बाल उनके कद से भी लंबे हैं। इस कारण उन्हें चलने में काफी परेशानी होती है और इसलिए वह अपनी जटाओं को बांधकर रखते हैं। टुद्दू ने बताया कि उनके बाल बढ़ाने के शौक के कारण लोग उन्हें महात्मा समझने लगे हैं। भगवान में विश्वास रखने वाले टुद्दू अपने लंबे बालों को प्रभु का देन मानते हैं। टुद्दू को बचपन से ही लंबे बाल रखने का शौक रहा है। टुद्दू का यह भी कहना है कि चालीस साल पहले उनके सपने में एक दिन भगवान आए और कहा कि तुम कभी बाल मत कटवाना और ना ही इन्हें धोना।

टुद्दू ने बताया कि इसके बाद से ही भगवान से मिला आशीर्वाद समझकर अपने बालों को सहेज रखा है। टुद्दू 31 साल तक वन विभाग में संविदा के तौर पर काम भी कर चुके हैं। बड़ी जटाओं के कारण लोग अब टुद्दू को जटावाले बाबा का नाम से बुलाते हैं। यह जटा टुद्दू की पहचान बन चुकी है। टुद्दू की जैसे ही मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक व्यक्ति ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए पिछले कई सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं। 2015 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बड़वानी के पलसूद के वेदपुरी में रहने वाले 45 वर्षीय सखाराम ने गिनीज़ बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए पिछले 30 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com