गिर के जंगल में शेरों के बीच पनप रहा समलैंगिक रिश्ता, वन्य अधिकारी भी हैरान
By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Sept 2019 08:32:08
जूनागढ़ के गिर जंगल से एक चौकाने वाली बात सामने आई है। यहां दो शेरों के बीच समलैंगिक रिश्ता देखने को मिल रहा है। इस खबर ने लोगों को चौका दिया है। जूनागढ़ के गिर जंगल में इस वक्त 600 के करीब शेर हैं जिसमें 340 मादा (फीमेल) शेर हैं जबकि 100 नर (मेल) शेर हैं। वहीं 240 शेर के बच्चे हैं जिनकी उम्र 2 से 8 साल के बीच है। इसमें कई शेरों के बीच समलैंगिक रिश्ता बन रहा है।
आजतक की खबर के अनुसार शेरों पर रिसर्च करने वाले वन्य जीव विशेषज्ञ निशांत का कहना है कि शेरों के समलैंगिक होने को सामान्य बात है और पहले भी ऐसा होता रहा है। शेरों के समलैंगिक होने की बात को जूनागढ़ के वन्य अधिकारी डॉ दी.टी वसावदा ने भी स्वीकारी है। उनका कहना है कि नर (मेल) शेरों के बीच ऐसा देखने को मिला है और वो आपस में संबंध भी बना लेते हैं।
समलैंगकता से वन्य प्रेमी चिंतित
हालांकि, शेरों की समलैंगकता से वन्य प्रेमी चिंतित हैं और शेरों में इस संबंध को खतरे की घंटी के तौर पर भी देखा जा रहा है। शेरों की जीवन शैली पर अभ्यास और रिसर्च कर रहे डॉ। जलपन रूपापारा मानते है की शेरों में समलैंगिकता के दृश्य देखने को मिलते हैं लेकिन इसमें शारीरिक संबंध की पुष्टि करना सम्भव नहीं है। उनका कहना है कि अगर मेल शेर के ऊपर दूसरा मेल शेर बैठा हो तो देखकर लगता है कि शारीरिक संबंध बना रहा हो पर ये शेर 2 साल से 8 साल के होते हैं जो कि इस तरह के काम के लिए पुख्ता नहीं होते और जिज्ञासा के कारण ऐसा कर लेते है।