सिर्फ 4 मिनट के वर्कआउट से इस व्यक्ति ने 5 महीने में कम किया 13 किलो वजन

By: Pinki Thu, 05 Sept 2019 10:55:48

सिर्फ 4 मिनट के वर्कआउट से इस व्यक्ति ने 5 महीने में कम किया 13 किलो वजन

जापान (Japan) में रहने वाला एक व्यक्ति इन दिनों अपने सिर्फ चार मिनट के वर्कआउट (Workout) को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस व्यक्ति ने सिर्फ चार मिनट वर्कआउट करके 13 किलो वजन कम लिया है। हिरांगी सेंसेई नाम से ट्विटर चलाने वाले इस शख्स का कहना है कि चार मिनट के इस वर्कआउट ने वह कमाल किया जो जिम में एक घंटे के सेशन में उसे मिलता था। हिरांगी ने इस साल मार्च में ट्विटर पर अपनी एक फोटो डाली थी जिसमें उसका पेट भी बाहर निकला था और वह काफी अनफिट लग रहा था।

japan,tabata workout,weird news,weird news in hindi ,जापान ,वर्कआउट

इस फोटो के साथ उसने वादा किया था कि कुछ महीनों में वह पूरी तरह से फिट होकर अपनी फोटो दोबारा ट्विटर पर डालेगा। हिरांगी ने ऐसा किया भी। उसका हालिया तस्वीर में बाहर निकले पेट की जगह सिक्स पैक एब्स ने ली है और मसल्स भी पहले से स्ट्रॉन्ग हैं। हिरांगी की फैट टू फिट वाली ये फोटो 29 हजार बार री-ट्वीट हुई है और इसे साढ़े 10 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।

ताबाता वर्कआउट, पांच महीने में 13 किलो वजन कम

हिरांगी सेंसेई का कहना है कि इस बदलाव की वजह है ताबाता वर्कआउट, जिसमें चार मिनट तक कड़ा वर्कआउट करके पांच महीनों में वह इतना फिट हुआ है। चार मिनट के उसके वर्कआउट में 20 सेकंड में बर्पीज (एरोबिक्स और बॉडी की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए होने वाली एक्सरसाइज) के आठ सेट, फिर 10 सेकंड का आराम और बाद में इसी पैटर्न को 4 मिनट तक फॉलो करके एक्सरसाइज करना शामिल है।

हिरांगी ने बताया, इस वर्कआउट से मेरा बॉडी फैट 18.2 फीसदी कम हुआ है। मेरा वजन पांच महीने में 13 किलो कम हुआ है, पहले मैं 72 किलो का था और अब 59 किलो का फिट युवक हूं। हालांकि मैंने वर्कआउट के साथ अपनी डाइट में भी बदलाव किया था। मैंने डाइट में फ्रेश फ्रूट्स लिए और ग्रिल्ड मीट और करी राइस भी खाए। इस सबके साथ ही वजन कम करने को लेकर मेरा दृढ़-निश्चय भी काम आया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com