नया नियम: पालतू कुत्ते को गार्डन में नहीं घुमाना पड़ सकता है भारी, जुर्माना लाखों में
By: Ankur Mon, 30 Sept 2019 12:49:10
वर्तमान दौर में देखा जाता हैं कि हर कोई अपने घर में कुत्ते को पालने की चाहत रखता हैं जो कि अच्छी बात है। लेकिन इसी के साथ उसकी अच्छी देखभाल भी जरूरी होती हैं। सुबह-शाम उसे टहलाने भी ले जाना जरूरी होता हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोग अपनी व्यस्तता के चलते कुत्तों को टहलाने लेकर नहीं जाते हैं। ऐसे में अब यह उन लोगों के लिए तकलीफ की वजह बन सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया में कुत्तों को टहलाने से जुड़ा एक बेहद ही अजीब कानून बना हैं जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा।
बता दे कि कैनबरा में बने एक अजीब कानून के तहत अब पालतू कुत्ते को दिन में कम से कम एक बार बाहर घुमाने ले जाना जरूरी कर दिया गया है। अगर इस नियम के उल्लंघन पर सजा के तौर पर 4000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब एक लाख 91 हजार रुपये का भारी दंड लगाया जा सकता है।
हाल ही में यहां की सरकार द्वारा जानवरों के कल्याण को लेकर एनिमल वेलफेयर लेजिशलेशन एमेंडमेंट बिल लागू किया गया हैं। इस बिल के मुताबिक अगर कुत्ते का मालिक उसकी उचित व्यवस्था और देखभाल नहीं करता है तो उसपर तुरंत जुर्माना लगाया जाएगा। नए कानून के अनुसार जो लोग अपने पालतू कुत्ते को 24 घंटे अपने पास रखते हैं, उन्हें कम से कम दो घंटे के लिए उन्हें खुले में छोड़ना होगा। यह कानून पालतू बिल्लियों पर भी लागू किया गया है।