सोशल मीडिया पर वायरल हुई नवजात बच्ची के गुस्सा करने वाली यह फोटो

By: Ankur Mon, 24 Feb 2020 12:16:54

सोशल मीडिया पर वायरल हुई नवजात बच्ची के गुस्सा करने वाली यह फोटो

जब भी किसी नवजात बच्चे का जन्म होता हैं तो वह सबसे पहले रोता हैं और अगर नहीं रोता हैं तो डॉक्टर द्वारा उनकी पीठ मसलते हुए रुलाने की कोशिश की जाती हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची स्वस्थ है या नहीं। ऐसा ही कुछ किया गया ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में लेकिन गजब की बात तब हुई जब बच्ची रोई नहीं बल्कि उसने ऐसा रिएक्शन दिया जिसने कि डॉक्टर्स के भी होश उड़ा दिए। बच्ची का रिएक्शन बड़ा ही गुस्सैल था, जिसे देखने के बाद अस्पताल का माहौल खुशनुमा हो गया! जब यह सब हुआ तो उस लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया और अब उसी को वायरल किया जा रहा है। यह तस्वीर इस समय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है।

इस लड़के ने किया ऐसा अनोखा कारनामा कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मूंछों वाली राजकुमारी के प्यार में कर ली थी 13 लोगों ने खुदकुशी

weird news,weird photo,weird child,hilarious photo,newborn baby ,अनोखी खबर, अनोखी तस्वीर, अनोखा बच्चा, वायरल तस्वीर, नवजात बच्चा

वहीं डॉक्टर्स ने गर्भनाल काटने से पहले उसे रुलाने की कोशिश की ताकि वे सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची स्वस्थ है या नहीं। इसके लिए उन्होंने बच्ची को रुलाने की कोशिश की लेकिन जी हाँ, वहीं बच्ची की मां Daiane de Jesus Barbosa ने एक स्थानीय प्रोफेशनल फोटोग्राफर Rodrigo Kunstmann को हायर किया था ताकि वह उनके नवजात बच्चे की यादगार तस्वीरें कैद कर सकें। उस समय Rodrigo ने ऐसा ही किया और उन्होंने जन्म के बाद बच्ची के हर लम्हे को कैद किया।

वहीं उन्होंने बच्ची और उसके परिवार की तस्वीरों को फेसबुक पर भी शेयर किया है जो आप देख सकते हैं। हाल ही में फोटोग्राफर Rodrigo ने मीडिया को बताया कि 'जन्म के बाद वह रोई नहीं थी। ऐसे में डॉक्टर्स ने उसे रुलाने की कोशिश की। उसने आंखें बड़ी कर लीं। लेकिन रोई नहीं। यहां तक डॉक्टर्स ने कहा कि रोओ ईशा! इसके बाद उसने अपना चेहरा बेहद गंभीर बना लिया। हालांकि, जब डॉक्टर ने गर्भनाल काटी तो वह रोने लगी।'

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com