इस लड़के ने किया ऐसा अनोखा कारनामा कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By: Ankur Mon, 24 Feb 2020 11:52:23

इस लड़के ने किया ऐसा अनोखा कारनामा कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आजकल देखा जाता हैं कि इस सोशल मीडिया के जमाने में लोग कुछ ऐसे कारनामे करने पसंद करते हैं जो कि उन्हें पूरी दुनिया में स्पेशल दिखाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक ऐसा कारनामा किया हैं जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। जी दरअसल इसके लिए शख्स ने पश्चिमी फ्रांस के चेटेलेरॉल्ट में हवा में उड़ते एक ‘हॉट एयर बैलून’ के ऊपर डांस और सफर किया है जो हैरान कर देने वाला है।

weird news,weird incident,dance on top of ballon,world record ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, बैलून के टॉप पर डांस, वर्ल्ड रिकॉर्ड

आप देख सकते हैं इस खौफनाक कारनामे को और इसे अंजाम देने वाले शख्स का नाम रेमी ऑवरार्ड है। रेमी इस समय 26 साल के हैं और सबसे अधिक दिलचस्प बात है कि जिस बैलून के ऊपर वह नाच रहे थे उसे उनके पिता चला रहे थे। वहीं जब रेमी, बैलून के ऊपर खड़े थे तो वह समुद्रतल से 3,280 फीट की ऊंचाई पर था। इस दौरान चुनौती को मुश्किल बनाने के लिए बैलून के टॉप पर एक मेटल चेयर भी रखी गई थी, जिस पर रेमी को बैलेंस बनाना था।

वहीं मिली खबर के मुताबिक ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के मुताबिक, हॉट एयर बैलून के टॉप पर खड़े होने के लिए कोई रिकॉर्ड धारक नहीं था, हालांकि, 2016 में ‘स्काई ड्रिफ्टर्स हॉट एयर बैलूनिंग’ की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में एक व्यक्ति गुब्बारे के ऊपर खड़ा नजर आ रहा है। वैसे इस समय यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और सभी इस वीडियो को देखने के बाद रेमी की तारीफों के पूल बाँध रहे हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com