पोर्न मूवीज का शौक़ीन था ओसामा बिन लादेन, जानें ऐसी ही कुछ अनसुनी रोचक बातें
By: Ankur Mundra Thu, 24 Jan 2019 2:39:58
ओसामा बिन लादेन आतंक कि दुनिया का एक ऐसा नाम है जिससे आज पूरी दुनिया वाकिफ हैं। आतंक का दूसरा नाम ही था ओसामा बिन लादेन। अपने दहशतगर्दी और आतंकवादी गतिविधियों के चलते ओसामा बिन लादेन को पूरी दुनिया में जाना गया। अमेरिका पर हुए 9/11 हमले के बाद पूरे विश्व ने लादेन को पहचाना। लेकिन कहते है ना बुरे काम का बुरा ही नतीजा होता हैं। लादेन ने पूरे विश्व में आतंक फैलाने का काम किया। अमेरिका के स्पेशल ‘सील’ कमांडोज ने 2 मई, 2011 को पाकिस्तान के एबदाबाद में लादेन को एक ख़ुफ़िया मिशन के तहत मार गिराया था। आज हम आपको ओसामा बिन लादेन से जुडी कुछ रोचक बाते बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं।
* ओसामा बिन लादेन भांग की खेती करने का बहुत शौकीन था वह कई वर्षों तक भांग की खेती किया करता था।
* वह इकोनॉमिक्स का स्टूडेंट था और स्टडी के लिए सऊदी अरब के टॉप बिजनेस स्कूल किंग अब्दुलअजीज यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। 1979 में सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। स्कूल और कॉलेज के दौरान वह कई तरह के चैरिटेबल और रिलिजियस प्रोग्राम्स में शामिल होता था।
* ओसामा बिन लादेन को अमेरिका से बहुत नफरत थी इसके बावजूद भी उसे कोक और पेप्सी का ज्यादा शौक था और आपको बता दें कि यह दोनो कंपनियां अमेरिकन है।
* एफबीआई की इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, उसकी पहली शादी 17 साल की उम्र में सीरियाई लड़की नजवा घानम से हुई थी, लेकिन ये जल्द ही अलग हो गए थे। अपनी मौत तक अल-कायदा सरगना ने 10 शादियां कीं। इनसे करीब उसके 24 बच्चे हैं। ज्यादातर ईरान में रहते हैं।
* ओसामा पोर्न मूवीज देखने का शौकीन था। एबटाबाद में उसके घर से मिली हार्ड डिस्क में ढेरों डाउनलोड पोर्न मूवीज मिली थीं। वहीं, ओसामा की पहली बीवी नजवा बिन लादेन से पूछताछ में पता चला था कि खाली समय में ओसामा उसके साथ कई दिनों तक लगातार सेक्स किया करता था।
* ओसामा बिन लादेन की मां एक सीरियन महिला थी और यह इकलौती सीरियन महिला थी जो उनके पिता की पत्नी थी। उनके पिता की 10 बीवियां थी जिनमें से बाकी सभी अरब की रहने वाली थी।
* ओसामा बिन लादेन को वीडियोग्राफी का भी काफी शौक था उसके पास से कई ऐसी CD बरामद हुई थी जिसमें उसने अपने बीवी और बच्चों की कई फुटेज संभाल के रखी हुई थी।
* ओसामा बिन लादेन को शायरी और कविताएं लिखने का बहुत शौक था उसने कई शायरी और कविताएं लिखी थी।
* यह बताया जाता है कि लादेन एबटाबाद में जब पनाह ले रखी थी तो वह 5 साल तक घर से बाहर नहीं निकले थे।
* लादेन को वॉलीबॉल खेलना काफी पसंद था वह स्क्रीन में काफी माहिर माने जाते थे।
* लादेन की अगुवाई में अमेरिका पर हुए 11 सितंबर के हमलों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इन हमलों में करीब 3 हजार लोग मारे गए थे और हजारों घायल हो गए थे। इसके बाद लादेन ने एक वीडियो टेप जारी करते हुए कहा था- ‘हम आजाद हैं और अपने देश को आजाद देखना चाहते हैं। अगर तुम हमारी सुरक्षा कमजोर करोगे तो हम तुम्हारी सुरक्षा को खोखला कर देंगे।’ इसी के बाद से लादेन अमेरिका का मोस्ट वॉन्टेड बन गया था।