8 साल की उम्र में ही बूढ़ी हो गई ये बच्ची, हुई मौत
By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Feb 2020 10:38:17
बॉलीवु़ड फिल्म पा (Paa) तो हम सभी ने देखी होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक बीमारी से ग्रसित बताया गया था। इस बीमारी का नाम है प्रोजेरिया (Progeria)। इस दुर्लभ जेनेटिक बीमारी से शरीर के सभी अंग धीरे-धीरे बूढ़े होने लगते हैं। अंत में सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं। हाल ही में इस बीमारी से ग्रसित एक 8 साल की बच्ची का निधन हो गया है।
OMG इस देश में कैदी खुद ही खोदते हैं अपनी कब्र!!
खुदाई में निकले 6000 लोगों के कंकाल
यूक्रेन में रहने वाली 8 साल की अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) बचपन में ही बूढ़ी हो गई और उसका निधन हो गया। अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) इस बीमारी से मरने वाली दुनिया की सबसे युवा है। अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) की मौत तो 8 साल की उम्र में ही हुई है। लेकिन प्रोजेरिया की वजह से उसकी उम्र लगभग 80 साल हो चुकी थी।
महिला को हिरण के प्रति प्यार दिखाना पड़ा महंगा, मजा बना सजा
आखिर क्यों नहीं होती राष्ट्रपति की कार पर नंबर प्लेट, जानें इसका रहस्य
उसकी वजन 7 किलोग्राम हो गया था। अंत में उसके सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) की मां इवाना का कहना है कि मैं अपनी बच्ची को खो चुकी हूं। मैं उसके लिए कुछ भी करने को तैयार थी। लेकिन मैं उसे बचा नहीं सकी।
अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) का इलाज करने वाली डॉक्टर नादेहदा कैटामैन ने बताया कि अन्ना साकीडोन बेहतरीन बच्ची थी। उसका पूरा इलाज बचपन से वोलीन रीजनल चिल्ड्रन मेडिकल कॉम्प्लेक्स में चल रहा था। हम उसे बचा नहीं पाए। बता दे, प्रोजेरिया से इस समय पूरी दुनिया में सिर्फ 160 लोग बीमार हैं।
अनोखी जेल, जहां बंद किया जाता है शराबियों को
रूह कंपा देने वाला है 'मौत का गेट' कहे जाने वाला यह दरवाजा