खुदाई में निकले 6000 लोगों के कंकाल
By: Priyanka Maheshwari Sun, 16 Feb 2020 4:17:40
अफ्रीकी देश बुरुंडी में जमीन की खुदाई के दौरन 6 जगहों से 6033 लोगों के कंकाल बरामद किए गए हैं। कंकालों के साथ गोलियां, लोगों के कपड़े, चश्मे और अन्य सामान भी जमीन के अंदर से मिले। बॉडी के साथ मौजूद सामानों से लोगों की पहचान भी की जा रही है। सरकार की ओर से जनवरी में देशभर में शुरू किए गए खुदाई अभियान के बाद ये कंकालों की अब तक की सबसे बड़ी खोज है।
31 उंगलियों वाली इस महिला को लोग कहते थे चुड़ैल, ऐसे बदली किस्मत
3000 साल पुरानी इस ममी से आने लगी ऐसी आवाजें, सुनकर उड़े वैज्ञानिकों के भी होश
मरने से पहले ही खुदी शख्स की कब्र, घटना ने कर दिया सभी को हक्का-बक्का
कुछ साल पहले सरकार ने देशभर में 4 हजार सामूहिक कब्रों को खोदने और डेड बॉडी की पहचान का फैसला लिया था। इसके लिए ट्रूथ एंड रिकॉन्सिलेशन कमीशन बनाई गई है।
अनुमानों के मुताबिक, सिविल वॉर के दौरान करीब 3 लाख लोगों की मौत हो गई थी। बुरुंडी में 1965, 1969, 1972, 1988 और 1993 में सामूहिक नरसंहार हुए थे। हुतु और तुत्सी समूह के ज्यादातर लोग हिंसा के शिकार हुए थे। बुरुंडी में 1993 में सिविल वॉर शुरू हो गया था जो 2005 तक चलता रहा। आखिर में एक समझौता होने के बाद गृह युद्ध रोका जा सका।
बता दें कि यूनाइटेड नेशन्स ने चेतावनी दी है कि मई 2020 में होने वाले चुनाव से पहले फिर से बुरुंडी में मानवाधिकार हनन के मामले बढ़ सकते हैं।