यौनशक्ति बढ़ाने के चक्कर में जिंदा मेंढक खा गया ये शख्स, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Feb 2020 1:07:43

यौनशक्ति बढ़ाने के चक्कर में जिंदा मेंढक खा गया ये शख्स, देखे वीडियो

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में 75,196 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 74,185 लोग तो सिर्फ चीन में ही हैं। कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 2009 लोगों की मौत हुई है। इनमें से चीन में 2004 लोग हैं। चीन में लगातार हो रही मौतों के बावजूद यहां रहने वाले लोग सुधरना नहीं चाहते। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चीनी नागरिक खुलेआम बाजार में एक जिंदा मेंढक खाता हुआ दिखाई दे रहा है।

जैसा की हम सभी जानते है कि कोरोना वायरस के फैलने की वजह का पूर्ण रूप से पता नहीं चल पाया है। कुछ रिसर्च में इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चमगादड़ या सांप की वजह से फैला है। इस बीच इस तरह के वीडियो का सामने आना वाकई में चौकाने वाला है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स जिंदा मेंढक को पकड़कर खा रहा है। पहले उसने मेंढक का सिर दांत से फोड़ दिया। इसके बाद मेंढक का दिमाग निकालकर खा गया।

इंडियन कंपनी ने कर दिखाया, मिला कोरोना का तोड़

40 साल पहले की गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी, इस किताब से हुआ खुलासा!

चीन में कोरोना के मरीजों में दिखा फिट रहने का जज्बा, देखे वीडियो

coronavirus,china,frog,animals,weird news ,कोरोना  वायरस

दरअसल, चीन में जिंदा जानवर खाने की परंपरा है और यह मानना है कि मेंढक खाने से पुरुषों की यौन ताकत बढ़ती है। इसलिए लोग मेंढक खाते हैं। चीन में ऐसे जीव-जंतुओं को आमतौर पर बाजार से खरीदा जा सकता है। यानझॉन्ग हुआंग ने बताया कि हमने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि ये 2016 का वीडियो है। इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस बेरहमी के साथ यह इंसान मेंढक को जिंदा ही खाए जा रहा है।

बता दे, चीन के कई शहरों में जीव-जंतुओं के बाजार लगते हैं। जिन्हें वेट मार्केट कहा जाता है। यहा 120 प्रकार से ज्यादा जीवित जीव मिलते हैं। जिन्हें लोग खाने के लिए ले जाते हैं। इन्हीं में से किसी जीव के जरिए कोरोना वायरस फैला है।

coronavirus,china,frog,animals,weird news ,कोरोना  वायरस

आपको बता दे, चीन में प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली है। पिछले दो महीनों से हर दिन कोरोना वायरस की वजह 100 से ज्यादा लोग मारे जा रहे थे। 12 फरवरी को तो अकेले 248 मौतें हुई थीं। लेकिन अब इसमें ला,ओ दिखाई दी है। प्रतिदिन मरने वालों की संख्या पिछले पांच दिनों से 98 रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेसिस का कहना है कि यह एक अच्छी बात है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है लेकिन इतनी जल्दी कोई उम्मीद पालना अच्छी बात नहीं है। क्योंकि वायरस कभी भी ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com