40 साल पहले की गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी, इस किताब से हुआ खुलासा!

By: Pinki Mon, 17 Feb 2020 5:48:36

40 साल पहले की गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी, इस किताब से हुआ खुलासा!

चीन के शहर वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर अब 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से 1800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि 40 साल पहले ही एक किताब में कोरोना वायरस की भविष्यवाणी की जा चुकी थी।

1981 में थ्रिलर नॉवेल 'द आइज ऑफ डार्कनेस' किताब लिखी गई थी, जिसमें वुहान-400 नाम के एक वायरस का जिक्र हुआ था। डियान कूंट्ज के इस उपन्यास में लैब में एक जैव हथियार बनाने की कोशिश में एक वायरस जन्म लेता है। @DarrenPlymouth नाम के एक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह किताब चर्चा का विषय बन गई है। यूजर ने किताब के कवर को भी पोस्ट किया और किताब में वुहान-400 नाम के वायरस के जिक्र वाले किताब के अंश को भी शेयर किया। ट्वीट में कैप्शन लिखा गया, हम एक बेहद अजीब दुनिया में रह रहे हैं। कहानियां कई बार बेहद चौंकाने वाली हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने हैरानी जताई है कि 40 साल पहले की एक कहानी अब हकीकत में बदल रही है।

सिंगापुर में दिखा कोरोनावायरस का खौफ, कपल ने की लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए शादी

मिल गया वो शख्स जिसकी वजह से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस

कोरोना से बचने के लिए इस शहर में लोग कर रहे कंडोम का इस्तेमाल

coronavirus,china,book,prediction,weird news ,द आइज ऑफ डार्कनेस,कोरोना वायरस

दुनिया भर में कई विश्लेषक भी ये आशंका जता रहे हैं कि कोरोना वायरस को लेकर चीन कोई सच्चाई छिपा रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस चीन की लैब से निकला है और वह जैव हथियार बनाने की कोशिश कर रहा था। चीनी वैज्ञानिकों का मानना है कि हो सकता है कोरोना वायरस की शुरुआत वुहान के फिश मार्केट में 300 गज में फैली एक सरकारी रिसर्च लैब से हुई है। चीन की सरकारी साउथ चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी की रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी के वायरस को हुबेई प्रांत में वुहान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (WHDC) ने जन्म दिया है। चीन की सरकारी साउथ चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी के मुताबिक, हुबेई प्रांत में वुहान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (WHDC) ने रोग फैलाने वाली इस बीमारी के वायरस को जन्म दिया हो। स्कॉलर बोताओ शाओ और ली शाओ का दावा है कि WHCDC ने लैब में ऐसे जानवरों को रखा जिनसे बीमारियां फैल सकती हैं, इनमें 605 चमगादड़ भी शामिल थे। उनके मुताबिक, 'हो सकता है कि 2019-CoV कोरोना वायरस की शुरुआत यहीं से हुई हो।'

कहीं चीन की लैब से तो पैदा नहीं हुआ कोरोना वायरस, रिसर्च में सामने आई चौकाने वाली बात!

कोरोना वायरस : जाने क्या है इसके शुरुआती लक्षण?

coronavirus,china,book,prediction,weird news ,द आइज ऑफ डार्कनेस,कोरोना वायरस

वहीं, इन सबके बीच चीन से एक अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना वायरस से पीड़ित और संक्रमित करीब 10 हजार 844 मरीजों को सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इलाज के बाद 1425 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है। अब तक देश में कुल 70,548 कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों की पुष्टि हुई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com