दुल्हन नहीं मिलने का कारण बनी पुलिस की नौकरी, कमिश्नर को पत्र लिख दिया इस्तीफा

By: Ankur Sat, 14 Sept 2019 08:28:35

दुल्हन नहीं मिलने का कारण बनी पुलिस की नौकरी, कमिश्नर को पत्र लिख दिया इस्तीफा

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति की बेरोजगारी उसकी शादी नहीं होने का कारण बनती हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर व्यक्ति की नौकरी ही उसकी शादी नहीं होने का कारण बने तो काया होगा। ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद के चारमीनार पुलिस(Police) स्टेशन में तैनात 29 वर्षीय सिद्दांथी प्रताप के साथ जो कि कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत हैं। इनकी शादी ना होने की वजह इनकी नौकरी बनी हैं जिस वजह से इन्होनें कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया हैं और इस्तीफे की वजह भी बताई हैं। आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

उन्होंने कहना है कि 24 घंटे की नौकरी, कोई भी साप्ताहिक अवकाश नहीं होना और नाम मात्र का प्रमोशन उनके इस्तीफे की मुख्य वजह है। सिद्दांथी ने लिखा है, 'पुलिस(Police) की नौकरी बहुत मुश्किल है, ये सब जानते हैं। इस विभाग में एसआई, एएसआई से ऊपर के रैंक के अधिकारियों को ही जल्दी प्रमोशन मिलते हैं। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद मैंने साल 2014 में पुलिस(Police) की नौकरी ज्वाइन की थी, लेकिन पांच साल में मुझे कोई भी प्रमोशन नहीं मिला। मैं अपनी नौकरी से बहुत परेशान और उदास हूं। मैंने देखा है कि कॉन्स्टेबल के तौर पर नौकरी ज्वाइन करने वाले बहुत से लोग 35-40 साल बाद भी इसी पोस्ट से रिटायर हुए हैं। इसलिए मैं ये नौकरी नहीं करना चाहता।'

weird news,weird jobs,weird reason of resigns,having no marriage due to police job ,अनोखी खबर, अनोखी जॉब्स, कमिश्नर को पत्र, पुलिस की नौकरी के कारण शादी नहीं, नौकरी से इस्तीफा, हैदराबाद, कांस्टेबल पद से इस्तीफा

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए सिद्दांथी ने बताया कि मैं पिछले एक साल से शादी करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हैदराबाद से दो संभावित दुल्हनों से भी मिला, लेकिन उन्होंने एक कांस्टेबल के रूप में मेरी नौकरी के कारण मेरे प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसलिए मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया।

वहीं, हैदराबाद के पुलिस(Police) आयुक्त अंजनी कुमार ने विभाग को ये निर्देश दिया है कि सिद्दांथी प्रताप की काउंसिलिंग कराई जाए, ताकि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकें। इस पर सिद्दांथी का कहना है कि मैं पहले नौकरी छोड़ने का निश्चय कर चुका था, लेकिन जब से आयुक्त ने मुझे काउंसिलिंग से गुजरने के लिए कहा है, मैं अभी तक नौकरी छोड़ने का अपना मन नहीं बना पाया हूं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com