चीन में 20 करोड़ लोग कंवारे, यह अनोखी ट्रेन करती है उनके पार्टनर की तलाश में मदद

By: Ankur Mon, 02 Sept 2019 10:52:49

चीन में 20 करोड़ लोग कंवारे, यह अनोखी ट्रेन करती है उनके पार्टनर की तलाश में मदद

वर्तमान समय में देखा जा रहा हैं कि पेरेंट्स अपने बच्चों की शादी नहीं होने से परेशान रहते है और उनकी यह तलाश लम्बे समय तक चलती रहती हैं। ऐसा नहीं है कि यह परेशानी सिर्फ भारत में ही, चीन में भी लगभग 20 करोड़ लोग कंवारे हैं और वे अपने जीवनसाथी की तलाश में हैं। लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि चीन में इन कुंवारों की शादी करवाने के लिए एक ट्रेन की शुरुआत की गई हैं जो कारगर साबित हो रही हैं। तो आइये जानते है इस अनोखी ट्रेन के बारे में।

चीन के चोंगकिंग नॉर्थ से कियानजियांग स्टेशन के बीच चलने वाली यह ट्रेन लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय हो गई है कि अब इसे सप्ताह में दो बार चलाने की मांग की जा रही है। चीन में साल 1970 से लागू की गई एक बच्चे की नीति के वजह से देश में लिंगानुपात काफी बिगड़ गया है। इसके कारण लोगों को शादी तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि साल 2016 में एक बच्चे वाली नीति को खत्म कर दिया गया था। बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों की शादी की सफलता का औसत करीब दस फिसदी है।

interesting news,weird train,love special train in china,train for single people ,मजेदार खबर, अनोखी ट्रेन, चीन की लव स्पेशल ट्रेन, कुंवारों के लिए स्पेशल ट्रेन

पिछले साल यानी कि साल 2018 में एक हजार में से केवल 7.2 प्रतिशत लोगों को शादी करने का मौका मिला। इन आंकड़ों के कारण चीन में शादी की दर पिछले एक दशक में सबसे कम रही। एशिया वन मीडिया के अनुसार इस ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री ने कहा कि इस तरह का प्रयास जीवन साथी ढूंढने के नजरिए से काफी रचनात्मक है। यह लोगों को सफर तो कराती ही है, लेकिन इसके जरिए हमसफर भी आसानी से मिल जाते हैं।

इस ट्रेन में यात्रा करने वाले दूसरे यात्री ने बताया कि आप भले ही अपने लिए सही जोड़ीदार ना खोज पाएं, लेकिन आपको अच्छे दोस्त जरूर मिल जाते हैं। ट्रेन में एक हजार लोगों के साथ खाने का आनंद लेना, प्राचीन पानी के शहर झुओ में रुकने का भी मौका मिलता है। लव ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की शादी की सफलता का औसत करीब 10% है। यानी एक सफर में एक हजार यात्री सफर करते हैं, तो 100 लोग शादी के बंधन में बंधने को मान जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com