यह 24 मंजिला इमारत बनी है लकड़ी से, देखकर ही हैरान रह जाते है लोग
By: Ankur Thu, 26 Sept 2019 1:18:11
वर्तमान समय में पक्की इमारतों का चलन हैं जिन्हें बनाने में सीमेंट, पत्थर, रेत, लोहा आदि चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं जो कि जरूरी भी हैं क्योंकि आजकल इमारतें कई मंजिला बनती हैं तो ऐसे में इनकी मजबूती भी जरूरी हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी इमारत के बारे में बताने जा रहे हैं जो 24 मंजिला बनी हुई हैं और यह सीमेंट से नहीं बल्कि लकड़ी से बनी हुई हैं. इस इमारत की ऊंचाई 99.9 मीटर हैं जिसमें पिलरों को छोड़ कर पूरी तरह से सिर्फ लकड़ी का इस्तेमाल किया गया हैं। लकड़ी का इस्तेमाल करते हुए इतनी ऊंची इमारत का निर्माण करना अपने आप में एक अनूठा काम है।
चीन के गुइझोई प्रांत के यिंगशान शहर में बनी यह इमारत फिलहाल तो खाली पड़ी है, लेकिन पर्यटकों के देखने के लिए इसे खोल दिया गया है। इस इमारत की दीवार से लेकर छत तक को भी लकड़ी से ही तैयार किया गया है। पूरी तरह से इकोफ्रेंडली इस लकड़ी की इमारत में 150 से अधिक कमरे बनाए गए हैं। बिल्डिंग की मजबूती के लिए देवदार की लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। इस इमारत को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। उनके लिए यह इमारत किसी अजूबे से कम नहीं है।
लकड़ी से बनी इस इमारत का निर्माण आर्किटेक्ट सुइ हैंग ने किया है। सुइ हैंग के अनुसार, इस इमारत को बनाने में दो साल का समय लगा गया है। सुइ हैंग ने बताया कि इस इमारत की डिजाइन तीन साल पहले ही बना ली गई थी, लेकिन इसकी रुपरेखा तैयार करने में ही करीब एक साल से अधिक का समय लग गया।