6 साल के बच्चे को हुई ऑस्ट्रेलिया बुशफ़ायर के लिए चिंता, इकट्ठे कर डाले 1.2 करोड़ रूपये
By: Ankur Fri, 24 Jan 2020 11:17:42
आजकल जहां देखा जाता हैं कि इंसानियत कहीं खोती जा रहीं हैं वहीँ दूसरी ओर कई ऐसे किस्से हो जाते हैं जो इंसानियत की मिसाल पेश कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक बच्चे के साथ जिसे ऑस्ट्रेलिया बुशफ़ायर को लेकर बहुत चिंता हुई और उसने इसके लिए कुछ ऐसा कर डाला जिसने सभी को हैरान कर दिया। अमेरिका के एक 6 साल के बच्चे ने ऑस्ट्रेलिया बुशफ़ायर से प्रभावित जानवरों के लिए मिट्टी के Koala बनाकर 240,000 AUD (लगभग 1.2 करोड़) जमा कर लिये हैं। जी हाँ, यह चौकाने वाली खबर है लेकिन सत्य है।
दरअसल Indian Express ने एक रिपोर्ट पेश की है और इस रिपोर्ट के अनुसार, ''Owen Colley ऑस्ट्रेलियाई बुशफ़ायर की बात सुनकर काफ़ी परेशान था। Owen ने अपने परिवार से कहा कि वो बुशफ़ायर से पीड़ित जानवरों की मदद करना चाहता है। उसके परिवार ने ही उसे मिट्टी के Koala बनाने का आईडिया दिया। '' इसी के साथ इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, ''Owen द्वारा बनाये गये मिट्टी के Koalas को दोस्तों और रिश्तेदारों को दिया गया, जिन्होंने 50 या उससे अधिक AUD, ऑस्ट्रेलियाई वॉलंटियर ग्रुप Wildlife Rescue South Coast को दान किए।''
वहीं इस बारे में बात करते हुए बताया गया है कि ''Owen की मां, Caitlin ने इन क्ले मॉडल को डिज़ाइन करने में मदद की।'' जी दरअसल पहले इस परिवार का लक्ष्य $1000 (48735 रुपये) इकट्ठा करना था लेकिन जब टारगेट पूरा हुआ तो इस परिवार ने GoFundMe पेज बनाया और टारगेट बढ़ाकर $5000 (लगभग 2 लाख 44 हज़ार) कर दिया। बताया गया है कि उनकी इस पहल ने $240,000 जमा किए है।