किताबों पर नहीं चढ़ाया कवर, नाराज टीचर ने पहले दिव्यांग बच्चे को पीटा, फिर वॉटर टैंक में फेंका

By: Priyanka Maheshwari Fri, 31 Jan 2020 2:37:00

किताबों पर नहीं चढ़ाया कवर, नाराज टीचर ने पहले दिव्यांग बच्चे को पीटा, फिर वॉटर टैंक में फेंका

बच्चे ने टेक्स्टबुक में कवर नहीं चढ़ाया था तो यह स्कूल की टीचर का पारा इतना चढ़ गया कि उसने पहले बच्चे को छड़ी से पीटा फिर वॉटर टैंक में फेंक दिया। यह मामला राजस्थान के बूंदी से सामने आया है। यहां देवपुरा स्थित सेंट्रल अकादमी की क्लास टीचर ने 7 वर्षीय दिव्यांग बच्चे को टेक्स्टबुक में कवर नहीं चढ़ाने पर पहले तो छड़ी से बेरहमी से पीटा इसके बाद भी टीचर का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने बच्चे को वॉटर टैंक में फेंक दिया। टीचर ने ही बच्चे को वॉटर टैंक से बाहर निकाला।

लड़के के माता-पिता ने गुरुवार शाम इस मामले की शिकायत की, जिस पर अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (एडीएम) ने जांच के लिए आश्वस्त किया। पुलिस ने घटना को लेकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। सदर पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर एएसआई दुर्गाशंकर गौतम कहते हैं कि गुरुवार शाम इस मामले की शिकायत हमें मिली है। पूरी घटना को लेकर जांच की जा रही है।

लड़के के पिता सोनू सिंह ने कहा कि जब हमारा बेटा दोपहर के 2 बजे घर पहुंचा तो उसकी यूनिफॉर्म और जूते पानी से भीगे हुए थे। जब उसकी मां ने इसके बारे में पूछा तो बच्चे ने बताया कि किताबों में कवर न चढ़ाने की वजह से देवपुरा स्थित सेंट्रल अकादमी की क्लास टीचर ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की।

बच्चे ने माता-पिता को बताया कि महिमा मैडम ने पहले मेरे हाथ पकड़कर मुझे डंडे से पीटा। फिर उन्होंने मुझे पानी की टंकी में फेंक दिया।

लड़के के पिता ने कहा कि उसी टीचर ने फिर बेटे को वॉटर टैंक से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि महज एक छोटी सी गलती के लिए इतनी बेरहमी से पिटाई को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com