आपकी काफी को गर्म और फोन को चार्ज, दोनों काम करेगा ये Wireless Warm Cup, Xiaomi ने किया लांच

By: Pinki Sat, 16 Nov 2019 2:28:11

आपकी काफी को गर्म और फोन को चार्ज,  दोनों काम करेगा ये Wireless Warm Cup, Xiaomi ने किया लांच

शियोमी (Xiaomi) एक ऐसा स्मार्ट कप लेकर आई है जिसका नाम वायरलेस वॉर्म कप (Wireless Warm Cup) रखा गया है। इस कप को चाइना में लांच किया गया है। इस कप में यूज़र की कॉफी 55 डिग्री सेल्सियस कॉन्सटेंट टेम्प्रेचर पर रहेगी। ये वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के ज़रिए किया जाएगा। यूजर को अपनी चाय या कॉफी को गर्म रखने के लिए इसे केवल वायरलेस चार्जिंग पैड के ऊपर रखना होगा। शियोमी का कहना है कि यह पारंपरिक वायर्ड हीटिंग हाई-टेक है और उससे ज्यादा सेफ भी है। इस कप की कीमत 189 युवान (2 हज़ार रुपये) रखी गई है। बताया गया कि ये वॉर्म कप सेरेमिक का बना हुआ है और ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है। इस वायरलेस वॉर्म कप को बाकी साधारण कप की तरह ही साफ किया जा सकता है।

hindi news,warm cup xiaomi latest product,xiaomi warm cup,xiaomi accessories,warm cup benefits,wireless charging cup,news,news in hindi ,शियोमी, वायरलेस वॉर्म कप

इसके साथ-साथ इसकी एक और खासियत है वह यह कि जब वायरलेस चार्जिंग पैड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप इसे शियोमी फोन को चार्ज कर सकते है। अगर आप कप के चार्जिंग पैड पर अपना स्मार्टफोन रखेंगे तो वह चार्ज हो जाएगा। ये पैड शियोमी, सैमसंग, ऐपल और बाकी कई स्मार्टफोन ब्रैंड को सपोर्ट करता है। लेकिन अगर आपको फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तभी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com