16 साल से कम उम्र के लोग नहीं यूज नहीं कर पाएंगे WhatsApp, इस दिन से लागू होगा नया नियम
By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Apr 2018 12:03:20
अगर आप भी WhatsApp यूजर हैं और आपकी उम्र 16 साल से कम है तो यह खबर आपके लिए बुरी हो सकती है क्योंकि 16 साल से कम उम्र के लोग अब व्हाट्सऐप यूज नहीं कर पाएंगे। हालांकि भारतियों को इस खबर से परेशां होने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह नियम केवल यूरोप के लिए है ना कि दुसरे देशो के लिए। दरअसल 25 मई को यूरोप में डाटा प्राइवेसी को लेकर नया निमय लागू होने जा रहा है जिसके मद्देनजर व्हाट्सऐप ने यह फैसला लिया है। बता दें कि अभी तक व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने की उम्र 13 साल है। व्हाट्सऐप ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है।
ऐसे में 25 मई से पहले फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप अपने यूजर्स से उम्र की पुष्टि करने को कहेगा। हालांकि यह साफ नहीं है कि व्हाट्सऐप उम्र की पुष्टि कैसे करेगा? नया नियम अगले कुछ सप्ताहों में लागू हो जाएगा।
बता दें कि यूरोप में 25 मई 2018 से जेनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन (GDPR) लागू हो रहा है जिसके बाद सभी कंपनियों को बताना होगा कि वे यूजर्स का कौन-कौन सा डाटा ले रही है और उसका कैसे इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं यूजर्स के पास अपना डाटा डिलीट करने का भी विकल्प होगा।