कानपुर : ठंड ने ली 3 लोगों की जान, 50 अस्पताल में भर्ती

By: Pinki Mon, 18 Jan 2021 09:53:35

 कानपुर : ठंड ने ली 3 लोगों की जान, 50 अस्पताल में भर्ती

कानपुर में ठंड (Cold) का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में ठंड से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 लोगों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ये तीन मौतें हार्ट अटैक से हुई है। दरअसल, मौसम में गलन बढ़ने के साथ हृदय रोगियों के लिए परेशानियां बढ़ जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड की वजह से हृदय की धमनियां और नसें सिकुड़ जाती हैं और यही वजह है कि इस मौसम में हृदय रोगियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि रविवार को कार्डियोलॉजी में डेढ़ सौ रोगी सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत लेकर आए। हैलट इमरजेंसी में ब्रेन अटैक के 5 मरीज गंभीर हालत में भर्ती किए गए।

बता दे, उत्तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में अगले दो दिनों तक कोल्ड वेब की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार व सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है जबकि कई अन्य जिलों में इन दो दिनों के दौरान शीतलहर चलने और घना कोहरा पड़ने के आसार हैं। इसमें कानपुर-बुंदेलखंड के भी कई जिले शामिल हैं। रविवार को भी कानपुर और आसपास के इलाकों में दिनभर हवा चलती रही जिसकी वजह से ठंड का तीखा असर रहा। आईएमडी की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं इन दिनों फिर से सक्रिय रहेंगी। बर्फीली हवाओं के प्रभाव की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com