UPSC 2018: परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, पूरी जानकारी के लिए पढ़े
By: Priyanka Maheshwari Fri, 23 Feb 2018 07:26:55
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2018 की योग्यताओं को लेकर एक नई अधिसूचना जारी की है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियिल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं। इस नई अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य आयु सीमा में बदलाव किया गया है।
UPSC ने परीक्षा में बैठने की योग्यता को लेकर किए ये बदलाव
1. नई अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा देने के लिए अधिकतम आयु सीमा में बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने नियम 6(b)(vii) लाकर, सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 के नियम 6 के नोट-I और नोट-III में बदलाव कर अधिकतम आयु सीमा बढ़ा दी है।
2. जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी, 1980 से 31 दिसबंर, 1989 से निवास कर रहे उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 5 साल की रियायत मिलेगी।
3. परीक्षा के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा से विभिन्न आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को रियायत मिलती है। इनमें एससी/एसटी, ओबीसी और अन्य श्रेणिया शामिल हैं. वहीं अब जम्मू कश्मीर निवासियों (1 जनवरी, 1980 से 31 दिसबंर, 1989 निवास कर रहे) को अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की रियायत मिलेगी।
4. सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 की मुख्य अधिसूचना 7 फरवरी 2018 को जारी की गई थी।
5. आवेदन प्रक्रिया जारी है और यह 6 मार्च 2018 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।