यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2017: बिहार के अतुल प्रकाश ने हासिल की 4th रैंक

By: Pinki Sat, 28 Apr 2018 08:36:24

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2017: बिहार के अतुल प्रकाश ने हासिल की 4th रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2017 के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं। बिहार के अतुल प्रकाश ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इनके पिता अशोक राय समस्तीपुर रेल मंडल में पूर्व में सीनियर डीइइन को-ऑर्डिनेशन के पद पर कार्यरत थे। वे आरा के रहने वाले हैं और अभी हाजीपुर में चीफ इंजीनियर हैं।

हरियाणा के सोनीपत की बेटी अनु कुमारी ने देश में दूसरा स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम चमकाया है। अनु कुमारी की इस उपलब्धि के बाद पूरे इलाके में जश्न का माहौल है। अनु के घर पर बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। सोनीपत की अनु कुमारी एक बच्चे की मां हैं।

सिरसा के सचिन गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे हैं, पूरे सिरसा में सचिन गुप्ता की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है।

28 वर्षीय अनुदीप डुरीशेट्टी ने टॉप किया है। उन्होंने इस साल पहला स्थान हासिल किया है। इस बार अनुदीप का पांचवां व आखिरी प्रयास था। अनुदीप भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं।

बता दें कि यूपीएससी फाइनल परीक्षा 2017 में कुल 990 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165, अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार पास हुए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com