UP Board Result 2018 का ऐलान 29 अप्रैल को, तेजी से रिजल्ट तैयार करने में लगा हुआ है यूपी बोर्ड

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 Apr 2018 7:45:40

UP Board Result 2018 का ऐलान 29 अप्रैल को, तेजी से रिजल्ट तैयार करने में लगा हुआ है यूपी बोर्ड

UP board 10th result 2018 and UP board 12th results 2018: 29 अप्रैल की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे यूपी बोर्ड 10वीं (यूपी बोर्ड हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं ( यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट) के विद्यार्थियों की टेंशन बढ़ती जा रही है। 29 अप्रैल में अब कुछेक दिन ही बचे हैं। फिलहाल अपडेट यह है कि यूपी बोर्ड तेजी से रिजल्ट तैयार करने में लगा हुआ है। विद्यार्थियों के रिजल्ट से जुड़ी हर चीज की क्रॉस चेकिंग की जा रही है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और यूपी बोर्ड इंटर का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा। इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा।

UP Board High Scool & Intermediate Result: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 22 फरवरी के बीच और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल 67 लाख छात्र बैठे थे जिनमें 10वीं के 37,12,508 और 12वीं के 30,17,032 छात्र शामिल थे।

योगी सरकार ने यूपी बोर्ड को निर्देश दिया था कि अप्रैल अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित करें ताकि कक्षा 11वीं की पढ़ाई समय पर शुरू हो सके और 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा को लेकर सही फैसला ले सकें।

इस बार बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी, ताकि छात्र-छात्राएं उन्हें देखकर प्रेरणा लें और तैयारी करें।

रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com