हैदराबाद एनकाउंट : BJP सांसद मीनाक्षी लेखी बोली - पुलिस के पास हथियार सजाकर रखने के लिए नहीं है...

By: Pinki Fri, 06 Dec 2019 1:58:08

हैदराबाद एनकाउंट : BJP सांसद मीनाक्षी लेखी बोली - पुलिस के पास हथियार सजाकर रखने के लिए नहीं है...

हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर लोकसभा में बहस के दौरान दिल्‍ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जो भी हुआ वह बिल्‍कुल ठीक हुआ। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पुलिस के पास हथियार सजाकर रखने के लिए नहीं है। उन्‍होंने कहा कि, '...आप अपराध भी करेंगे और हथकड़ी खोलकर भागने का प्रयास भी करेंगे। पुलिस के पास हथियार सजाकर रखने के लिए नहीं है, वह क्‍या करती।' मीनाक्षी लेखी ने कहा कि निर्भया वाले मामले में दिल्‍ली की सरकार ने फैसला लेने के लिए फाइल महीनों दबाकर रखी।

meenakshi lekhi,telengana police,telangana encounter,rape,telangana rape case,hyderabad rape case,telangana,rape case of hyderabad,hyderabad veterenian rape,rape news in hindi ,हैदराबाद,मीनाक्षी लेखी

आप लोगों को ऐसे नहीं मार सकते : मेनका गांधी

वही बीजेपी की सांसद मेनका गांधी ने इस पूरी घटना पर कहा कि जो हुआ वह बहुत भयानक हुआ इस देश के लिए। आप लोगों को ऐसे नहीं मार सकते हैं। आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं। वे आरोपी थे और वैसे भी कोर्ट से उन्हें फांसी की सजा मिलती। उन्‍होंने कहा कि ऐसा होने लगे तो फिर फायदा क्‍या है कानून का, फायदा क्‍या है सिस्‍टम का। मेनका ने कहा, 'इस तरह तो अदलात और कानून का कोई फायदा ही नहीं, जिसको मन हो बंदूक उठाओ जिसको मारना हो मारो। कानूनी प्रक्रिया में गए बिना आप उसे मार रहे हो तो फिर कोर्ट, कानून और पुलिस का क्‍या औचित्‍य रह जाएगा।

meenakshi lekhi,telengana police,telangana encounter,rape,telangana rape case,hyderabad rape case,telangana,rape case of hyderabad,hyderabad veterenian rape,rape news in hindi ,हैदराबाद,मीनाक्षी लेखी

ऐसे मामले में जल्द एक्शन ले सरकारें : अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलिस एनकाउंटर पर कहना है कि उन्‍नाव हो या हैदराबाद, बलात्कार के मामले पर फैसले में हो रही देरी के कारण लोगों में गुस्सा है, इसलिए लोग मुठभेड़ पर खुशी व्यक्त कर रहे हैं। जिस तरह से लोगों का विश्‍वास आपराधिक न्याय प्रणाली पर से उठते जा रहा है, वह चिंता का विषय है। आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए सभी सरकारों को एक साथ मिलकर कार्रवाई करनी होगी।

बता दे, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ। रिमांड के दौरान पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए सभी आरोपियों को गुरुवार देर रात घटनास्थल पर ले गई थी। पुलिस पूरे घटना को आरोपियों की नजर से समझना चाह रही थी। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था और जवाबी फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर आज तड़के 3 बजे से 6 बजे के बीच हुआ है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com