सिर्फ 25 हजार लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

By: Pinki Thu, 11 Apr 2019 08:45:11

सिर्फ 25 हजार लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

अगर आप कम पूंजी लगाकर अपना व्यापार शुरू करने की सोच रहे है तो आपके लिए जूट के बैग बनाने की यूनिट लगाना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। प्लास्टिक पर बैन के बाद देश के कई राज्यों में जूट के बैग का चलन काफी बढ़ गया है। आइए जानते हैं जूट के बैग बनाने की यूनिट शुरू करने का प्रोसेस।

यूनिट लगाने में आएगा इतना खर्चा

मिनिस्‍ट्री़ ऑफ टैक्‍सटाइल्‍स के हैंडीक्राफ्ट डिवीजन के मुताबिक, अगर आप एक जूट बैग मेकिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो आपको 5 सिलाई मशीन खरीदनी होंगी, जिनमें 2 हैवी ड्यूटी होनी चाहिए। इन मशीनों पर आपका लगभग 90 हजार रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा आपको लगभग 1 लाख 4 हजार रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी। जबकि अन्‍य खर्चों, जिसमें फिक्‍सड असेट, ऑपरेटिंग खर्च आदि पर लगभग 58 हजार रुपये का खर्च आएगा। यानी कि आपके प्रोजेक्‍ट की कैपिटल कॉस्‍ट लगभग 2.52 लाख रुपये आएगा। अब इस कैपिटल कॉस्‍ट के हिसाब से आपको लोन मिलेगा। इसमें एक माह का रॉ मैटेरियल, एक माह का वेतन आदि शामिल है। यानी इस प्रोजेक्‍ट पर आपको 65 फीसदी मुद्रा लोन और 25 फीसदी ब्याज मुक्त लोन नेशनल सेंटर फॉर जूट डायवर्फिकेशन (NCFD) से ले सकते हैं। बाकी 25 हजार रुपये का आपको खुद इंतजाम करना होगा। इतनी राशि से आपका काम शुरू हो जाएगा।

business idea,jute bag business,jute bag manufacturing business,jute bag,business news,low investment business ,जूट के बैग बनाने का बिज़नस,कम लागत में शुरू करे अपना काम

इतनी होगी कमाई

अब बात करते है कि इस यूनिट से साल भर में आप कितना प्रोडक्‍शन कर सकते हैं। अगर आप इस प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के आधार पर यूनिट लगाते हैं तो आप 9 हजार शॉपिंग बैग, 6 हजार लेडीज बैग, 7500 स्‍कूल बैग, 9 हजार जेंट्स हैंड बैग, 6 हजार जूट बम्‍बू फोल्‍डर सालाना प्रोडक्‍शन कर सकते हैं। यह तो बात हो गई खर्चे और प्रोडक्शन की लेकिन अब सबसे ज्यादा जरुरी इस बात को जानना है कि इसमें मुनाफा कितना होगा। तो आपको साल भर में रॉ मैटेरियल, सैलरी, रेंट, डेप्रिशिएसन, बैंक इंटरेस्‍ट आदि पर लगभग 27.95 लाख रुपये का खर्च आएगा, जबकि आपका सेल्‍स रेवेन्‍यू 32.25 लाख रुपये होगा। इस तरह आपका साल भर में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.30 लाख रुपये होगा। यानी हर महीने करीब 36 हजार रुपये।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com