गौतम गंभीर ने अचानक छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी, लगातार हार से थे दबाव में
By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Apr 2018 4:44:43
आईपीएल के 11वें संस्करण में दिल्ली की टीम के खराब प्रदर्शन से परेशान कप्तान गौतम गंभीर अचानक से एक बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। बता दें कि गंभीर ने इसी सीजन में दिल्ली की कप्तानी संभाली थी। इससे पहले वह कोलकाता टीम के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में कोलकाता की टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था।
दिल्ली की टीम अब तक आईपीएल में 6 मैच खेले है और सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है। इस समय उनकी टीम सबसे निचले पायदान पर खड़ी है। गौतम गंभीर इससे काफी आहत थे। इस फैसले को सुनाते हुए उन्होंने कहा कि ये फैसला पूरी तरह मेरा है। गंभीर की जगह अब श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभालेंगे।
गंभीर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह मेरा फैसला है। मैं कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहा था, इसलिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। फ्रेंचाइजी का कोई दबाव मुझ पर नहीं है। मैंने अपने इस फैसले के बार में अपनी पत्नी से भी बात की थी।" उन्होंने यह भी कहा मैंने टीम के लिए उपयोगी योगदान नहीं दिया। मुझे एक लीडर होने के नाते खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी, मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ने का यह सही समय है।'
वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर श्रेयस अय्यर ने कहा, 'मैं टीम प्रबंधन और अपने सभी कोचेस को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे कप्तान नियुक्त किया। यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।' उन्होंने आगे कहा, 'अभी हमारे पास 8 मैच बचे हैं और टीम में वापसी करने की क्षमता है। मैं इस नई जिम्मेदारी को लेकर बहुत उत्सुक हूं।'
वैसे, गंभीर का फॉर्म भी बल्ले से अच्छा नहीं रहा है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 मैचों में सिर्फ 85 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 55 रन रहा। इसके अलावा गंभीर का प्रदर्शन लचर रहा। उन्होंने क्रमशः 15, 8, 3 और 4 रन की पारी खेली। एक मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई।