SCO Summit: PM मोदी ने शी जिनपिंग से की मुलाकात, इमरान खान से नहीं हुआ दुआ-सलाम

By: Pinki Fri, 14 June 2019 08:35:37

SCO Summit: PM मोदी ने शी जिनपिंग से की मुलाकात, इमरान खान से नहीं हुआ दुआ-सलाम

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में चल रहे दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन का आज अहम् दिन है। एससीओ सम्मेलन के बाद आज का दिन किर्गिज गणराज्य की यात्रा के द्विपक्षीय भाग के लिए होगा। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आज सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की राष्ट्रपति जीनबेकोव के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता होगी और वे किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के साथ मिलकर भारत-किर्गिज व्यापार मंच का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ईरान के राष्टपति से भी मुलाकात करेंगे। बता दे, शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेने पीएम मोदी के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी पहुंचे है लेकिन वहां पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और इमरान खान (Imran Khan) के बीच किसी तरह की कोई मुलाकात नहीं हुई। वहीं डिनर के दौरान दोनों नेताओं ने लगभग एक ही वक्त पर एंट्री की लेकिन फिर भी पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और इमरान खान (Imran Khan) ने न तो हाथ मिलाया और न ही नजरें मिलाईं। एससीओ सम्मेलन से इतर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और इमरान खान (Imran Khan) के बीच कोई वार्ता नहीं होगी। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने वहां मौजूद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की, लेकिन इमरान खान (Imran Khan) से नहीं। दोनों नेता एक वक्त पर हॉल में आए थे। पीएम मोदी इमरान खान (Imran Khan) के आगे-आगे चल रहे थे। लेकिन फिर भी दोनों के बीच न तो कोई बातचीत हुई, न नजरें मिलीं और न ही हाथ। हॉल में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) इमरान खान (Imran Khan) से सिर्फ तीन सीट दूर बैठे थे। गाला कल्चरल नाइट प्रोग्राम में भी दोनों नेता एक-दूसरे के आसपास ही रहे। मगर अब तक दोनों में कोई बातचीत नहीं हुई है।

इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से अलग-अलग मुलाकात की। शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद का मुद्दा उठाया। चीन पड़ोसी देश पाकिस्तान का दोस्त रहा है।

xi jinping,pm modi,sco,bishkek,foreign ministry,imran khan,sco summit,news,news in hindi ,शी चिनफिंग, पीएम मोदी, शी चिनफिंग से मिले पीएम मोदी, बिश्केक शिखर सम्मेलन, बिश्केक, शी चिनफिंग आएंगे भारत,इमरान खान

'पहले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, फिर होगी बातचीत'

शी से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिसका असर उसके और भारत के संबंधों पर पड़ रहा है। विदेश सचिव विजय गोखले ने मोदी व शी के बीच मुलाकात के बाद कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया। विदेश सचिव विजय गोखले के अनुसार, मोदी ने राष्ट्रपति शी से कहा, ‘‘पाकिस्तान को आतंकवाद मुक्त वातावरण तैयार करने की जरूरत है, लेकिन फिलहाल हमें ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है। हम पाकिस्तान से आशा करते हैं कि बातचीत बहाल करने के लिए वह ठोस कदम उठाएगा।’’ विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की स्थिति लगातार यही बनी हुई है कि वह पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। मोदी ने शी से कहा कि पाकिस्तान को 'आतंक से मुक्त माहौल बनाने की जरूरत है, लेकिन अभी तक हम ऐसा होते नहीं देख रहे हैं।'

मोदी ने किया ट्विट

राष्ट्रपति शी (Xi Jinping) के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अत्यंत फलदायी मुलाकात की। हमारी बातचीत में भारत-चीन संबंध पूरे विस्तार से शामिल थे। हम अपने बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को सुधारने में मिलकर काम करते रहेंगे।' बैठक की शुरुआत में राष्ट्रपति शी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी चुनावी विजय पर बधाई दी। मोदी ने जवाब दिया, 'भारत में चुनाव परिणाम के बाद मुझे आपका संदेश मिला और आज एक बार फिर आप जीत पर मुझे बधाई दे रहे हैं। मैं इसके लिए आपका बहुत आभारी हूं।' शी ने पिछले महीने आम चुनाव जीतने पर मोदी को बधाई दी थी। परिणामों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही चीनी राष्ट्रपति का बधाई संदेश किसी विदेशी नेता के लिहाज से दुर्लभ ही था।

शी को मोदी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

मोदी ने 15 जून को 66 वर्ष के होने जा रहे शी को बधाई देते हुए उनसे कहा, 'सभी भारतीयों की ओर से मैं आपके जन्मदिन पर बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं।' उन्होंने कहा, 'जैसा कि आपने कहा, आने वाले दिनों में हम दोनों कई विषयों पर आगे बढ़ सकते हैं। हम दोनों को और अधिक काम करने के लिए एक साथ कार्यकाल मिला है।' मोदी ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में शी से कहा, 'वुहान में हमारी मुलाकात के बाद हमने अपने सबंधों में नई रफ्तार और स्थिरता देखी है। दोनों पक्षों में रणनीतिक संवाद में तेज प्रगति हुई है, जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे की चिंताओं और हितों को लेकर अधिक संवेदनशील हुए हैं और उसके बाद से सहयोग बढ़ाने के नये क्षेत्र बने हैं।' प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी की 2018 में वुहान में हुई मुलाकात को 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध की वजह से तनावपूर्ण हुए रिश्तों में सहजता लाने का श्रेय दिया जाता है। वुहान वार्ता के बाद दोनों देशों ने सैन्य संबंधों समेत विभिन्न क्षेत्रों में रिश्तों को सुधारने के प्रयास तेज कर दिये थे। दोनों नेता पिछले पांच साल में 10 बार से ज्यादा मिल चुके हैं।

इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से दिए गए इस वर्ष के अंत में भारत आने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के बाद राष्ट्रपति शी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की। खान भी एससीओ की बैठक के लिए बिश्केक में मौजूद हैं। मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद खान कश्मीर सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत बहाल करने के लिए दो बार उन्हें चिट्ठी लिख चुके हैं।

इमरान खान ने कही यह बात

बिश्केक पहुंचे इमरान खान (Imran Khan) ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत के साथ उनके देश के संबंध शायद अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने आशा जताई कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी कश्मीर सहित सभी मतभेदों को हल करने के लिए अपने ‘प्रचंड जनादेश’ का उपयोग करेंगे।

उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान (Pakistan) किसी भी तरह की मध्यस्थता के लिए तैयार है और अपने सभी पड़ोसियों, खासतौर पर भारत के साथ शांति की उम्मीद करता है। उन्होंने कहा कि तीन छोटे युद्धों ने दोनों देशों को इस कदर नुकसान पहुंचाया कि वे अभी भी गरीबी के भंवर जाल में फंसे हुए हैं।''

पुतिन से मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों के बीच रिश्तों के सभी पहलुओं की समीक्षा की। पीएम मोदी ने कहा कि वे यूपी के अमेठी में राइफल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के समर्थन के लिए रूस के आभारी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव में मेरी जीत की भविष्यवाणी भी सही साबित हो गई। आपके जैसे पुराने और करीबी दोस्त के विश्वास से मुझे एनर्जी मिली। मैं आपका धन्यवाद करता हूं। मैं इस बात का बहुत आभारी हूं कि आपने मुझे सर्वश्रेष्ठ सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू' से सम्मानित किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विशेष साझेदार, विशेष संबंध। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बिश्केक में एससीओ सम्मेलन से इतर मुलाकात की। रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की।’’

गनी और मोदी की हुई मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ सम्मेलन के इतर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की और युद्ध प्रभावित देश में समावेशी शांति प्रक्रिया की दिशा में भारत की ओर से निभाई जा रही भूमिका पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘ देर रात विश्वस्त दोस्तों में मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बिश्केक में एससीओ सम्मेलन के इतर मुलाकात की।’’

इमरान खान से नहीं हुआ दुआ-सलाम

कल दिन में चली मुलाकातों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विशेष डिनर में पहुंचे। इस डिनर में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) भी मौजूद थे। दोनों नेता एक ही टेबल पर बैठे थे, जानकारी मुताबिक, दोनों के बीच सिर्फ चार कुर्सियों का ही फासला था। दोनों नेताओं के एक ही मेज पर होने के बावजूद दोनों के बीच ना तो किसी तरह की बातचीत हुई और ना ही हाथ मिलाया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों नेता एक ही समय पर डिनर हॉल में दाखिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने दूसरे नेताओं से बातचीत की लेकिन एक दूसरे के मुखातिब नहीं हुए। डिनर के बाद दोनों सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी साथ थे मगर वहां भी कोई बात नहीं की। दरअसल, भारत की ओर से ये पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश है कि जब तक वो आतंकवाद पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता तब तक किसी भी तरह की कोई बातचीत संभव नहीं है।

भारतीय समयानुसार पीएम मोदी का आज का शेड्यूल

- सुबह 9:45 बजे एससीओ सदस्य देशों के प्रमुखों का ज्वाइंट फोटोग्राफ सेशन होगा

- सुबह 10 से 11 बजे तक रिस्ट्रिक्टेड फॉर्मेट मीटिंग होंगी

- सुबह 11:05 से 11:15 के बीच एससीओ ऑब्जर्वर देशों के प्रमुखों का प्रेसिडेंशिएल पैलेस में आगमन होगा

- सुबह 11:05 से 11:25 बजे के बीच बेलारुस और मंगोलिया के राष्ट्रपति से मोदी की मुलाकात होगी

- सुबह 11:30 से 1:30 बजे के तक एक्सटेंडेट फॉर्मेट मीटिंग होगी

- दोपहर 1:30 से 1:40 बजे तक डॉक्यूमेंट्स पर साइनिंग होगी

- दोपहर 1:45 से 1:55 बजे तक एससीओ सदस्य और ऑब्जर्वर देशों के प्रमुखों का ग्रुप फोटो होगी

- दोपहर 2 से 3 बजे तक किर्गिस्तान के राष्ट्रपति जीनबेकोव द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे

- दोपहर 3:25 से 3:50 बजे तक होटल ओरियॉन में ईरान के राष्ट्रपति डॉ हसन रुहानी से मुलाकात होगी

- शाम 4 से 4:30 बजे तक भारत-किर्गिज व्यापार मंच का उद्घाटन करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com