कुशीनगर हादसा: वैन ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, कान में लगा रखे थे ईयरफोन, नहीं सुन पाया चेतावनी

By: Priyanka Maheshwari Thu, 26 Apr 2018 11:04:07

कुशीनगर हादसा: वैन ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, कान में लगा रखे थे ईयरफोन, नहीं सुन पाया चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है जहां एक रेलवे क्रासिंग को पार करते समय एक स्कूल के बच्चों से भरी वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसमें 13बच्चों की मरने की पुष्टि हो चुकी है, 4 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हैं। ट्रेन की चपेट में आने वाली स्कून वैन में हादसे के वक्त 22 बच्चे सवार थे। इस हादसे से एक बार फिर अनमैंड क्रासिंगों को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व में भी गोरखपुर-बस्ती मंडल में अनमैंड क्रासिंग पर ऐसे दर्दनाक हादसे हो चुके हैं। लेकिन गुरुवार सुबह कुशीनगर में हुई दुर्घटना के लिए काफी हद तक ड्राइवर की लापरवाही भी सामने आ रही है। खबर है कि जिस क्रासिंग पर यह हादसा हुआ वहां गेट मित्र तैनात था। उसने स्कूल वैन को क्रासिंग पार करने की कोशिश करते और दूसरी तरफ से ट्रेन को आते देखा तो चेतावनी देने की कोशिश भी की। गेट मित्र आवाज देता रहा लेकिन कान में हेडफोन लगाए ड्राइवर ने उसकी आवाज सुनी ही नहीं। ड्राइवर की इस लापरवाही की वजह से उसे सीवान की तरफ से आती 55075 अप ट्रेन के इतने नजदीक आ जाने का एहसास ही नहीं हुआ और देखते-देखते उसकी वैन ट्रेन से जा टकराई।


कुशीनगर में हुए इस गंभीर हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख पंहुचा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं’। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तुरंत जुट जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों और घायल बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com