कठुआ - उन्नाव रेप केस : PM मोदी के आश्वासन पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, पूछा - कब मिलेगा बेटियों को न्याय
By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Apr 2018 08:12:55
कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी थी। दिल्ली में अंबेडकर स्मारक के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि देश की बेटियों को न्याय जरुर मिलेगा, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। पिछले 2 दिनों से जो घटनाएं चर्चा में है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक हैं। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार हैं।' उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा। हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा।
पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर राहुल ने उनपर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि 'प्रिय प्रधानमंत्री जी। आपकी लंबी चुप्पी तोड़ने के लिए शुक्रिया। आपने कहा कि हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा। भारत जानना चाहता है कि कब?'
इसस पहले शुक्रवार को राहुल ने कठुआ और उन्नाव रेप मामलों में पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर उनपर निशाना साधा था। राहुल ने लिखा था कि मोदी जी रेप के इन मामलों पर आपकी चुप्पी अस्वीकार्य है।
राहुल गांधी ने शुकवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दो सवाल पूछे। उन्होंने पहला सवाल पूछा कि देश में महिलाओं और बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों के बारे में आप क्या सोचते हैं। दूसरा- राज्य रेप और हत्या के आरोपी का संरक्षण क्यों कर रहा हैं? देश इंतजार कर रहा है। उन्होंने ट्वीट किया था कि हो रहा नारी पर वार, कब जागेगी मोदी सरकार? इससे पहले कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने रेप की घटनाओं पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। आपको बता दें कि उन्नाव और कठुआ रेप मामलों के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडिया गेट पर गुरुवार रात कैंडल मार्च निकाला था।
भाजपा पर कठुआ और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओं को ‘धर्म के चश्मे ’ से देखने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कठुआ और उन्नाव के मामलों को ‘सामान्य मामले’ नहीं कहा जा सकता है और इन मामलों ने राष्ट्र को शर्मिंदा किया है। पार्टी ने कहा कि भाजपा समानता और गरिमा के लिए महिलाओं की लड़ाई को हल्के में नहीं ले सकती। सिंघवी ने कठुआ मामले के आरोपियों के समर्थन में हुई रैली में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के दो मंत्रियों का बचाव करने के लिए भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी के बयान को लेकर उनकी आलोचना की और कहा कि लेखी ने उन्नाव और कठुआ मामलों को ‘धर्म के चश्मे’ से देखा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मैं उस पार्टी की कड़ी निंदा करता हूं जो बलात्कार को धर्म और वर्ग के आधार पर देखती है। बलात्कार को धर्म के चश्मे से देखने वाले व्यक्ति, पार्टी और सरकार की आलोचना होनी चाहिए।’’
उन्होंने उन्नाव की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाने की मांग की। कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी की संवेदनहीन टिप्पणी अपने अधिकारों के लिए खड़े होने वाले भारतीय नागरिकों का अपमान है। उनका बयान उनकी पार्टी की प्रतिगामी विचारधारा का द्योतक है। उनको अपने शब्द वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।’’
Dear Prime Minister,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2018
Thank you for breaking your long silence.
You said “our daughters will get justice”.
India wants to know: when?#SpeakUp