अगर कर्नाटक में बीजेपी जीती तो असुरक्षित महसूस करूंगा : प्रकाश राज
By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 Apr 2018 01:30:50
एक्टर और एक्टिविस्ट प्रकाश राज ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रकाश राज ने कहा कि अगर कर्नाटक में बीजेपी सरकार आती है तो वह राज्य में 'असुरक्षित' महसूस करेंगे। प्रकाश ने कहा, 'गुलबर्ग में मेरे ऊपर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला किया गया, मुझ पर और मेरी कार पर पत्थर फेंके गए। अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आती है तो मैं इस प्रदेश में रहने में असुरक्षित महसूस करूंगा। हर दिन के साथ मेरा डर भी बढ़ता जा रहा है।'
चुनाव नजदीक आने पर उन्होंने कहा कि हर दिन के साथ मेरा डर भी बढ़ता जा रहा है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात का विरोध करते हुए प्रकाश राज ने कहा कि यह किसी कौवे को राष्ट्रीय पक्षी बना देने जैसा है। प्रकाश ने कहा, 'अगर बहुसंख्यक होना एक मापदंड है और इसी के आधार पर देश को हिंदूराष्ट्र बनाने की बात हो रही है तो देश में मोर से ज्यादा संख्या कौवों की है, उसे मोर की जगह पर राष्ट्रीय पक्षी बना दो।' उन्होंने कहा कि किसी भी संप्रदाय विशेष को बहुसंख्यक होने की वजह से पूरे राष्ट्र का प्रतिनिधि नहीं माना जा सकता। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता प्रकाश राज पीएम मोदी और अमित शाह के कट्टर आलोचक के तौर पर जाने जाते हैं। राज ने इसी साल जनवरी में कहा था कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हिंदू नहीं मानते। मोदी और शाह पर निशाना साधते हुए राज ने कहा था, 'वे कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं। नहीं, ऐसा नहीं है। दरअसल, मैं मोदी-विरोधी, हेगड़े-विरोधी, अमित शाह-विरोधी हूं। वे हिंदू नहीं हैं।'