सोशल मीडिया पर सूर्य ग्रहण से ज्यादा चर्चा में रहा PM मोदी का ये चश्मा, कीमत 1.5 लाख रूपये

By: Pinki Thu, 26 Dec 2019 2:07:44

सोशल मीडिया पर  सूर्य ग्रहण से ज्यादा चर्चा में रहा PM मोदी का ये चश्मा, कीमत  1.5 लाख रूपये

साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार सुबह 8:04 बजे शुरू हुआ और 10:56 बजे खत्म हो गया। इस सूर्य ग्रहण को देश के कई हिस्सों पर लोगों ने देखा। इसी बीच पीएम मोदी ने भी सूर्यग्रहण का दीदार करते हुए तस्वीरें शेयर कीं तो सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ ने पीएम मोदी के चश्मे की कीमत भी बता दी।

soorya grahan,narendra modi,pm twitter,surya grahan december 26th live photos,solar eclipse live,narendra modi news in hindi,news,news in hindi ,नरेंद्र मोदी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य ग्रहण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कि बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था। दुर्भाग्य से बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका लेकिन कोझिकोड में सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं। विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ।

soorya grahan,narendra modi,pm twitter,surya grahan december 26th live photos,solar eclipse live,narendra modi news in hindi,news,news in hindi ,नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने सूर्य ग्रहण का दीदार करते हुए तस्वीरें शेयर कीं तो सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया देने लगे। जब एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी जी, आपकी इन तस्वीरों का मीम बनने जा रहा है। इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि आपका स्वागत है...आनंद उठाइए।

इसके बाद तो यूजर पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देने लगे, कोई पीएम मोदी को कूल बताने लगा, तो कोई पीएम मोदी के चश्मे की कीमत बताने लगे। एक यूजर ने इसे जर्मनी का चश्मा बताया और उसकी कीमत का पूरा ब्यौरा भी पेश कर दिया।

एक यूजर ने तो मोदी के पहने चश्मे की कीमत डेढ़ लाख बता दी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com